सेवा में बढ़े हाथ: देवजी नेत्रालय में कोविड के लिए बनेंगे 200 नि:शुल्क बेड

Hands extended in service: 200 free beds to be made for Kovid in Devji Nethralaya
सेवा में बढ़े हाथ: देवजी नेत्रालय में कोविड के लिए बनेंगे 200 नि:शुल्क बेड
सेवा में बढ़े हाथ: देवजी नेत्रालय में कोविड के लिए बनेंगे 200 नि:शुल्क बेड



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  प्रदेश के विभिन्न जिलों के डॉक्टरों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की। इस दौरान जबलपुर के दो डॉक्टरों जिनमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक और मेट्रो हॉस्पिटल के डॉ. शैलेन्द्र राजपूत से भी उन्होंने चर्चा की। चर्चा के दौरान डॉ. स्थापक ने बताया कि शहर में स्थिति भयावह है, लोग अपने संक्रमित परिजनों को लेकर अस्पताल और दवाई दुकानों में भटक रहे हैं जिससे संक्रमण फैल रहा है। लोगों को सुविधाएँ मिलें इसके प्रयास होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि दादा वीरेन्द्र पुरी नेत्र संस्थान द्वारा 250 बिस्तर में से 200 ऑक्सीजन बेड कोविड प्रभावितों के लिए नि:शुल्क रखे गए हैं। इनमें 10 आईसीयू बेड भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनहित के इस काम में रेडक्रॉस तथा अन्य संगठन आवश्यक सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह डॉ. राजपूत ने कहा कि एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्रों को 10 से 15 दिन का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उनकी सेवाएँ कोरोना संक्रमण के प्रबंधन में लेनी चाहिए, क्योंकि पैरामेडिकल स्टाफ अब तेजी से संक्रमित हो रहा है। सीएम ने कहा यह समय ऐसा है कि सभी को एक मंच पर आकर काम करना होगा और जिम्मेदारी सँभालनी होगी। 

Created On :   20 April 2021 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story