- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेंदुडाडी के जंगल में मिली अधजली...
तेंदुडाडी के जंगल में मिली अधजली लाश
डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के रोहनिया से लगे तेंदुडाडी जंगल में अज्ञात अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह खबर मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक साक्ष्य हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक चरवाहे के जरिए जंगल में मानव अवशेष पड़े होने की सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां अज्ञात व्यक्ति की जली लाश पड़ी मिली। शरीर का 90 फीसदी हिस्सा झुलस चुका था, कमर के नीचे की कुछ हड्डियां ही बची थीं, जबकि ऊपरी हिस्सा कुछ हद तक सलामत था। आसपास के इलाके में काफी तलाश करने पर भी चश्मे के अलावा पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिला। थाना प्रभारी के द्वारा खबर दिए जाने पर एसपी धर्मवीर सिंह भी तेंदुडाडी जंगल पहुंचे और चरवाहे से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया, तो जांच में सहयोग के लिए धारकुंडी और सिंहपुर के थाना प्रभारियों को भी बुला लिया।
8 दिन पुराना कंकाल —-
ऐसे में जांच के लिए रीवा से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को बुलाया गया, जिन्होंने घटना स्थल और शव का मुआयना कर जरूरी साक्ष्य जुटाए, जिससे यह बात सामने आई कि अज्ञात व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के बाद जलाया गया है।
शव 7 से 8 दिन पुराना हो सकता है। मृतक के सिर में पीछे की तरफ पत्थर जैसी भारी चीज पटकने के निशान मिले हैं, उसका एक जबड़ा टूटा हुआ था। शव के पास ही 3 पत्थर मिले, जिनमें खून के छीटे थे। आशंका है कि गला घोटकर हत्या के बाद मौत की पुष्टि के लिए कातिलों ने सिर पर पत्थर पटके। यह जगह बरौंधा मार्ग पर रोहनिया गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। इसमें से भी 1 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय किया जा सकता है।
ये है हुलिया —-
मृतक की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच हो सकती है, जिसने पैरों में 8 नम्बर के नीले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे। इसके अलावा लाल-गुलाबी रंग की टी-शर्ट, नीले रंग का लोवर पहना था, वहीं दाहिने हाथ पर रक्षा सूत्र भी बंधा मिला। मझगवां पुलिस ने उक्त हुलिए की जानकारी सोशल मीडिया के साथ ही यूपी पुलिस के साथ ही पन्ना, छतरपुर, रीवा पुलिस से भी साझा की है। वहीं पिछले 10 दिनों में दर्ज हुए गुमशुदगी के मामले भी खंगाले जा रहे हैं।
Created On :   23 Feb 2022 5:09 PM IST