गुनौर विधायक ने सडक़ सुधार हेतु लोक निर्माण मंत्री को किया पत्राचार

Gunaur MLA did correspondence to Public Works Minister for road improvement
गुनौर विधायक ने सडक़ सुधार हेतु लोक निर्माण मंत्री को किया पत्राचार
देवेन्द्रनगर। गुनौर विधायक ने सडक़ सुधार हेतु लोक निर्माण मंत्री को किया पत्राचार

डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर। एक और जहां भाजपा सरकार हर गांव तक पक्की सडक़ का दम भर्ती है पर गुनौर विधानसभा के बहुत सारे गांव आज भी सडक़ विहीन हैं या इन गांव तक पहुंचने के लिए बनाई गई सडक़ें जर्जर हो चुकी हैं। दर्जनों गांव के पहुंच मार्ग की दयनीय हालत भाजपा के दांवों की पोल खोलती नजर आती है। गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा लगातार ऐसे मुद्दों पर अपनी प्रखर प्रतिक्रिया देते देखा गया है।  विधायक श्री बागरी द्वारा लगभग 21 मार्गों के निर्माण व सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री को लिखा गया पत्र है। विधायक द्वारा पहुंच मार्ग के सुधार के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिम्मेदार विभाग लोक निर्माण के मंत्री को पत्र लिखते हुए दो दर्जन मार्गों के सुधार का अनुरोध किया गया है। इन दिनों कांग्रेस पार्टी का घर-घर चलो हर घर चलो अभियान जोरों पर है इसलिए कांग्रेस नेता प्रत्येक गांव के हर घर पहुंचकर आमजन का दुख दर्द जानने का प्रयास कर रही है। इसी संपर्क के दौरान दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों में पहुंच मार्ग की समस्या स्थानीय विधायक के सामने आई जिसको गंभीरता से लेते हुए विधायक द्वारा प्रशासन से सुधार हेतु पत्राचार किया गया है। जिन मार्गो के सुधार के लिए लेख किया गया है उनमें प्रमुख हैं देवेंद्रनगर से सलेहा-राजापुर से मकरी सलेहा से माटलोवा बछरवारा से सिमरी सनोरा से इटोरी-कटनी रोड से एससी मौहला, इटवा महंगू से गोली मुडिया, कोहनी से पिपरी, मढ़ी कटन से ककरहा, गिरवाड़ा से पटिया, बसई से रामपुरा, खपटिहा से करहिया, छोटी बुखार से रतगवाए दिघौरा से सनोरा, कमलपुरा से कारहिया, हरीरा से बिल्हा, भटनवारा से करहीया, बिल्हा से हनुमतपूरा, लुहरगांव से मजवाहा, द्वारी से छिजौरा, बमुरहा से मन्नी खेरवा, मढिया राव से पिपरिया एवं अन्य ग्रामीण सडक़ शामिल हैं।
 

Created On :   18 Feb 2022 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story