दुकान बंद मिली तो जीएसटी की टीम ने घर पहुंचकर की कार्रवाई

GST team took action after reaching shop
दुकान बंद मिली तो जीएसटी की टीम ने घर पहुंचकर की कार्रवाई
दुकान बंद मिली तो जीएसटी की टीम ने घर पहुंचकर की कार्रवाई

चंद्रनगर स्थित आस्था ट्रेडर्स ने पंचायतों में साढ़े तीन करोड़ रुपए की सामग्री की है सप्लाई
डिजिटल डेस्क छतरपुर ।
चंद्रनगर स्थित आस्था ट्रेडर्स द्वारा पंचायतों में साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री सप्लाई की गई, लेकिन टैक्स कम का जमा किया। शिकायत मिलने पर जीएसटी की टीम मंगलवार को जब चंद्रनगर स्थित आस्था ट्रेडर्स पर पहुंची तो पता चला दुकान बंद है। उसके बाद टीम को पता चला कि आस्था ट्रेडर्स के संचालक संदीप अवस्थी छतरपुर के सन सिटी में निवासरत हैं। उसके बाद जीएसटी की टीम ने सनसिटी में संदीप अवस्थी के घर पहुंचकर पंचायतों में सामग्री सप्लाई किए जाने के दस्तावेजों की जांच की।
दो साल से बंद है दुकान 
जीएसटी टीम प्रभारी जीएन शर्मा ने बताया कि  आस्था ट्रेडर्स दो साल से बंद है, लेकिन साल 2015 से 17 के बीच में पंचायतों में जो सामग्री सप्लाई की गई है। उस सप्लाई और टैक्स में काफी डिफरेंस आया है। उनके द्वारा तीन वर्षो में 3 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत से अधिक की सामग्री सप्लाई की गई है, लेकिन टैक्स कम जमा किया गया है। इसके अलावा विभाग ने लवकुशनगर में पंचम कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी तथा चंदला में सीता ट्रेडर्स पर जीएसटी की धारा 67 के तहत जांच की है। दोनों फर्मो द्वारा लंबे समय से पंचायतों में माल की सप्लाई दिखा कर भुगतान प्राप्त किया जा रहा था परंतु कर की राशि जमा नहीं की जा रही थी। सीता ट्रेडर्स द्वारा मौके पर दो लाख तथा मेसर्स पंचम कंस्ट्रक्शन द्वारा एक लाख चालान द्वारा जमा कराए गए। असिस्टेंट कमिश्नर मनीष व्यास ने बताया कि कर निर्धारण के बाद शेष राशि की वसूली भी की जाएगी जो 40 लाख से अधिक होने का अनुमान है।

Created On :   13 Jan 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story