सस्ते का लालच: चांदी के नाम पर लोहे के आभूषण बेच गया जालसाज

Greed of cheap: Fraudster sold iron jewelery in the name of silver
सस्ते का लालच: चांदी के नाम पर लोहे के आभूषण बेच गया जालसाज
सतना सस्ते का लालच: चांदी के नाम पर लोहे के आभूषण बेच गया जालसाज

डिजिटल डेस्क, सतना। चांदी के नाम पर लोहे के बने आभूषण बेचकर शातिर ठग ने 10 परिवारों  से लगभग डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। हकीकत पता चलने पर पीडि़तों ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक माह से हवाई पट्टी-टिकुरिया टोला के आसपास सक्रिय रीवा निवासी जयप्रकाश सोनी नामक जालसाज ने कम कीमत पर चांदी के आभूषणों की बिक्री की आड़ में भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था, लेकिन जब कुछ खरीददारों ने बीते बुधवार को शहर में सराफा दुकान पर जाकर गहनों की जांच कराई तो पता चला कि लोहे के गहने बनाकर उनके चांदी का पानी चढाया गया था। यह बात सामने आने पर एक के बाद एक 8 पीडि़त शुक्रवार शाम को कोलगवां थाने पहुंचे, जहां उनकी शिकायत लेकर जांच शुरू की गई।
इनके साथ हुई ठगी ---
पुलिस ने बताया कि जालसाज ने वीना सिंह पति सुधीर सिंह, विद्या चौधरी पति मोहन, रामलली चौधरी को एक-एक जोड़ी पायल और निर्मला चौधरी को कर्धन बेचकर 40 हजार, तो सुनीता चौधरी पति राजेश एवं राजकुमार चौधरी को एक-एक जोड़ी पायल व कर्धन देकर 20-20 हजार, मालती चौधरी पति दुर्गेश से कर्धन का सौदा कर 12 हजार, कुल्लू जायसवाल को सकरी, कर्धन व पायल बेचकर 30 हजार की चपत लगाने के साथ ही झल्ला और उमेश चौधरी के घरों में भी नकली गहने बेचकर हजारों रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार पीडि़तों ने तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक थाने में हंगामा भी किया, हालांकि बाद में समझाइश देने पर शांत हो गए। पुलिस ने पीडि़तों से मिली जानकारी और हुलिए के आधार पर जालसाज की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   26 March 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story