आईसेक्ट एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022-23 का भव्य समापन, रॉयल 11 टीम बनी क्रिकेट चैम्पियन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट की ओर से स्कोप कैम्पस में चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट 2022-23 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक स्पर्धा में प्रतिभागियों ने इस बार क्रिकेट, वॉलीबाल, शतरंज, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, 200 मी. रेस और कैरम में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। आईसेक्ट मुख्यालय द्वारा आयोजित इस आयोजन में आईसेक्ट के सभी संबद्ध संस्थानों ने पूरे जोश और उत्साह से भागीदारी की। इसमें क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में रॉयल 11 की टीम ने एजीयू की टीम को हराकर जीत हासिल की। रॉयल 11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। एजीयू ने 116 रन बनाए। जवाब में रॉयल 11 ने 11वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच धर्मवीर नेगी रहे। उन्होंने 91 रनों की आतिशी पारी खेली। टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर मनोज मालवीय रहे। उन्होंने 9 विकेट लिए। धर्मवीर नेगी मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 274 रन बनाए और 7 विकेट झटके। महिला क्रिकेट के फाइनल में आईसेक्ट नेशनल प्रोजेक्ट की टीम विजेता रही।
वहीं, वॉलीबॉल में आरएफआईडी की टीम ने आईसेक्ट सुपरकिंग्स को 3 सेट के मैच में 2-1 से हराया। टेबल टेनिस में मनीष गुप्ता और अंशुज जैन की टीम विजेता रही। उन्होंने वेंकटरमन आय्यर और विदिप माथुर की टीम को 3 सेट के मैच में 2-1 से हराया। टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) में आईसेक्ट नेशनल प्रोजेक्ट की टीम मार्केटिंग को हराकर विजेता बनी।
वहीं अन्य विजेताओं में 200 मी. में रोहित कुमार (पुरुष वर्ग) और रचना मीणा (महिला वर्ग) विजेता रहे। शतरंज में तपस कुमार हल्दर (पुरुष वर्ग) और दीप्ती द्विवेदी (महिला वर्ग) में विजेता बने। शॉट पुट (गोला फेंट) में हरिओम शर्मा (पुरुष वर्ग) और पूनम नागर (महिला वर्ग) में विजेता बने।
कार्यक्रम में समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्षा वर्मन और आईपीएल क्रिकेट प्लेयर जतिन सक्सेना मौजूद रहे। इसके अलावा आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एजीयू की निदेशक अदिती चतुर्वेदी भी उपस्थित रहीं। वर्षा वर्मन ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन में नियमित रूप से अपनाने की सलाह दी। जतिन सक्सेना ने अपने वक्तव्य में इस स्पोर्ट्स मीट की पहल को आईसेक्ट का अच्छा प्रयास बताया एवं कहा कि यह खेल भावना एम्प्लाइज से स्टूडेंट्स तक भी पहुंचेगी। इससे पहले सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों एवं आईसेक्ट के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह आईसेक्ट का अनूठा आयोजन है जिसमें इतने अलग-अलग प्रकार के खेल खेले जाते हैं। इसमें प्रतिभागिता भी उतने ही बड़े स्तर पर देखने को मिलती है। अदिति चतुर्वेदी ने कहा कि इसमें आईसेक्ट की महिला साथियों द्वारा भी अब बड़े स्तर पर हिस्सा लिया जा रहा है। उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेलों की कैटेगरी में महिला वर्ग की शुरुआत की गई थी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईसेक्ट की कॉर्पोरेट एचआर टीम के सुमित मल्होत्रा, सोनाली शुक्ला, अर्चना जैन, शुभम थापक, अभिषेक यादव, शुभम, शिवानी, राशि, मनमोहन सोनी (एडमिन हैड) एवं आईसेक्ट के अन्य संस्थानों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Created On :   7 Jan 2023 8:35 PM IST