ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, गड़चिरोली के नतीजे मंगलवार 18 अक्टूबर आएंगे

Gram panchayat election results declared, gadchiroli results will come on tuesday 18 october
ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, गड़चिरोली के नतीजे मंगलवार 18 अक्टूबर आएंगे
विदर्भ ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, गड़चिरोली के नतीजे मंगलवार 18 अक्टूबर आएंगे

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विदर्भ के जिलों में रविवार 16 अक्टूबर को हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार 17 अक्टूबर को घोषित किए गए। वहीं गड़चिरोली के नतीजे मंगलवार 18 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।  अमरावती जिले में मेलघाट के चिखलदरा तहसील अंतर्गत आनेवाले सोमठाणा (मोथाखेडा) ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर का चुनाव अनिल मावस्कर ने तीनों प्रभागों में कुल 373 वोट लेकर जीता। वहीं सदस्य के रूप में मोथाखेड़ा के प्रभाग क्रमांक 2 में रुमालसिंह भटनागर ने चुनाव जीता और प्रभाग 3 के अ वार्ड में संजय मावस्कर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वर्धा जिले की 9 ग्राम पंचायतों के  लिए चुनाव हुए। चार ग्रामपंचायतों में भाजपा समर्थित पैनल की जीत हुई।  5 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया।  चंद्रपुर जिले की 92 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हुए। इसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए जिले में आगे है। जबकि भाजपा ने इस चुनाव में चंद्रपुर जिले में भाजपा नंबर 1 पार्टी होने का दावा किया है।  गोंदिया जिले की चार ग्राम पंचायतों में से तीन में भाजपा समर्थित पैनल और एक में कांग्रेस समर्थित पैनल विजयी हुई।  भंडारा जिले की कुल 19 ग्रामपंचायतों में चुनाव हुए। इसमें भंडारा तहसील की 17 में से 11 ग्रामपंचायत पर शिंदे समर्थित विधायक भोंडेकर गुट के सरपंच विजयी हुए हैं। वहीं अन्य छह ग्रामपंचायतों पर पर भाजपा, कांग्रेस तथा राकांपा समर्थित पैनलों ने जीत हासिल की। तुमसर तहसील के डोंगरी बु. ग्रामपंचायत पर कांग्रेस समर्थित सरपंच ने जीत हासिल की। वहीं नाना पटोले के विधानसभा क्षेत्र साकोली तहसील के सिरेगांवटोला में भाजपा समर्थित पैनल का पचरम रहा। वहीं  गड़चिरोली जिले की 8 तहसीलों की कुल 16 ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे मंगलवार, 18 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
 

Created On :   17 Oct 2022 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story