नया सरकारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल बनाने के लिए सरकार देगी 20 हेक्टेयर जगह
![Govt will give 20 hectares of land to build a new medical college-hospital in Parbhani Govt will give 20 hectares of land to build a new medical college-hospital in Parbhani](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/04/govt-will-give-20-hectares-of-land-to-build-a-new-medical-college-hospital-in-parbhani_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई. परभणी में नया सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल बनाने के लिए 20 हेक्टेयर सरकारी जगह राज्य सरकार देगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। परभणी में 100 विद्यार्थी प्रवेश क्षमता का नया सरकारी मेडिकल कॉलेज और उससे संलग्नित 430 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। सरकार ने मराठवाड़ा विकास महामंडल की परभणी कृषि गोवर्धन कंपनी की ब्राम्हणगाव के गट क्रमांक 309 की 8.42 हेक्टेयर आर, गट क्रमांक 155 की 7.75 हेक्टेयर आर और ब्रम्हपुरी के लोहगाव के गट क्रमांक 02 की 3.83 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। उद्योग विभाग की कुल 20 हेक्टेयर आर जमीन राजस्व विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद राजस्व विभाग की ओर से राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग को नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इस 20 हेक्टेयर आर जमीन का बाजार मूल्य 2 करोड़ 34 लाख 91 हजार रुपए उद्योग विभाग को जमा करना होगा। इसके पहले पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार ने मार्च 2022 में परभणी में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनाने के लिए मंजूरी दी थी।
Created On :   18 April 2023 10:02 PM IST