- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सोलर फीडर के लिए सरकार किसानों से...
सोलर फीडर के लिए सरकार किसानों से किराए पर लेगी जमीन
डिजिटल डेस्क, भंडारा. कुसुम कुसुम योजना के तहत जिले के किसानों को सोलर कृषि पंप का लाभ दिया जाएगा। किसानों को कम से कम 12 घंटे तक सिंचाई उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से शासकीय जमीन पर सोलर फीडर लगाए जाऐंगे। यदि सोलर फीडर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होती हंै तो जिले के किसानों की जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर लेकर उनको किराया देकर सोलर फीडर लगाए जाऐंगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्र परिषद में दी।
जिला नियोजन समिति की बैठक के पश्चात आयोजित पत्र परिषद में उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि किसानों को सोलर पंप देने के लिए कुसुम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जाएगा। सोलर फीडर लगाकर किसानों के पंपों के लिए ऊर्जा उपलब्ध होगी। इसके लिए किसानों की जमीन लीज पर लेकर उन्हें बाजार भाव से कई गुना अधिक किराया दिया जाएगा। इस योजना के अमल में आने के लिए दो से तीन वर्ष का समय लगेगा। ऐसी जानकारी दी।
सैटेलाइट मैपिंग से धान खरीदी की जानकारी लें अधिकारी
भंडारा धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा बाहरी राज्य के व्यापारियों काे सराकरी धान केंद्रों पर माल बेचने से रोकने के लिए सैटेलाइट मैपिंग का उपयोग करंे, ऐसे निर्देश उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए। सोमवार, 3 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन मंे आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने आगे कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया अधिक सरल करने के लिए धान खरीदी केंद्र का अधिकार जिलाधिकारी को दे रहे है। योग्य संस्थाओं को धान खरीदी के कार्य दिए जाए। धान खरीदी संबंध प्राप्त शिकायतों की जांच करके उनमें सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस समय पालकमंत्री ने विविध प्रणाली को निधि वितरण कर विकास कार्य के प्राथमिकता के अनुसार निधि खर्च करने तथा निधि समय पर और पूरी खर्च करें, ऐसे आदेश विविध विभागों के अधिकारियों को दिए। इस समय उन्होंने वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 में हुए कार्य व खर्च का जायजा लिया तथा वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित कार्य की जानकारी ली। इस समय धान खरीदी से जुड़े सभी अधिकारी इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखे तथा इस कार्य में गड़बड़ी होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश फड़णवीस ने दिए। इस बैठक में सांसद सुनील मेंढे, जिप अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, विधान परिषद सदस्य परिणय फुके, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विधायक नाना पटोले, विधायक राजू कारेमोरे, जिलाधिकारी संदीप कदम, पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून व विविध विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जिले में मत्स्य बीज निर्माण पर देंगे जोर
मत्स्य बीज उत्पादन के लिए विस्तृत नियोजन प्रस्तुत करें। जिले में 140 मत्स्य व्यवसाय से संबंधित संस्था होकर 14 हजार से अधिक व्यक्ति इन संस्थाओं से जुड़े हंै। तालाबों की संख्या ज्यादा होने से पशुविज्ञान व मत्स्य विश्वविद्यालय नागपुर के सहयोग से मत्स्यबीज उत्पादन के लिए मत्स्य संस्थाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिलाधिकारी ने विस्तृत नियोजन तैयार करके वह शासन को प्रस्तुत करें। उन्हें निधि उपलब्ध करके दी जाएगी।
85 प्रतिशत किसानों के खाते में मुआवजे की राशि हो चुकी जमा
बाढ़ के कारण नुकसान मुआवजे के रूप में 63 रुपयों का अनुदान जिले को प्राप्त हुआ। उसमें से खेती का नुकसान हुए 85 प्रतिशत किसानों के खाते में नुकसान मुआवजे की रकम जमा करने की जानकारी जिलाधिकारी संदीप कदम ने इस समय दी।
Created On :   4 Oct 2022 7:49 PM IST