निसर्ग चक्रवात प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी सरकार

Government will give 10 thousand to every family affected by cyclone
निसर्ग चक्रवात प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी सरकार
निसर्ग चक्रवात प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चक्रवाती तूफान निसर्ग से प्रभावित कोंकणवासियों को प्रति परिवार 10 हजार रुपए देगी। इसमें 5 हजार रुपए बर्तन और घरेलू वस्तुओं और 5 हजार रुपए कपड़ों के लिए होंगे। पहले बर्तन और घरेलू वस्तुओं के लिए मिलाकर 5 हजार रुपए दिए जाते थे। बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय आपदा मोचन निधि (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरफ) के प्रचलित दर से अधिक मदद राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल ने मदद राशि देने को मंजूरी दे दी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोंकण के संपूर्ण क्षतिगस्त हुए घरों को 95 हजार के बदले 1 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। आंशिक रूप से खराब हुए घर, कच्चे घर और झोपड़ियों के लिए 6 हजार रुपए के बदले 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। दुकानदारों और पान की दुकान जैसे टपरी वालों को पंचनामा के आधार पर हुए नुकसान की 75 प्रतिशत राशि अथवा 10 हजार रुपए मदद दी जाएगी। बहुवार्षिक फलबाग के लिए प्रति हेक्टेयर 18 हजार के बदले 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। दो हेक्टेयर तक के फलबाग के लिए मदद की जाएगी। 

 

Created On :   10 Jun 2020 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story