- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- नर्मदा परिक्रमा पथ को विकसित करने...
नर्मदा परिक्रमा पथ को विकसित करने विशेष पैकेज घोषित करे सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद अजय प्रताप सिंह ने केन्द्र सरकार से राम वन गमन पथ और नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करने की मांग की है। उन्होने यह मांग बुधवार को राज्यसभा में शून्य काल के दौरान उठाई। सिंह ने कहा कि भगवान राम भारतीय जन-मन के रोम-रोम में बसे हुए हैं। वे भारत की सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम की जन्मस्थली के अतिरिक्त पूरे देश में ढाई सौ से अधिक ऐसे स्थान हैं, जहां भगवान राम की स्मृतियां हैं। सरकार ने वर्ष 2015 में इन स्थलों को विकसित करने की घोषणा की थी। उन्होने कहा कि इन स्थलों के विकास से न केवल आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभ होगा, बल्कि इसके माध्यम से रोजगार और व्यापार भी विकसित होगा। सांसद ने कहा कि नर्मदा एकमात्र ऐसी नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार राम की लौकिक लीला स्थलों और नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान करे।
सांसद निधि से अस्पतालों में संविदा पर ऑपरेटर रखने की छूट मिले : कैलाश सोनी
भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने अस्पतालों में मानव संसाधन के अभाव में वेंटिलेटर्स सहित अन्य मशीनें खराब होने का मसला राज्य सभा में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि सांसद निधि (एमपी लैड) योजना में संविदा पर मशीन ऑपरेटर रखने का प्रावधान शामिल किया जाए। सोनी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि मैंने नरसिंहपुर जिले में पांच डिजिटल एक्स-रे मशीनें दी थी, लेकिन ऑपरेटर नहीं होने की वजह से ये मशीनें नहीं चल पाईं। देश के ऑक्सीजन प्लांटों में करोड़ों की मशीनें इसलिए खराब हो जाती हैं, क्योंकि यहां ऑपरेटर नहीं है और इनकी भर्ती के नियम कठिन हैं। सांसद ने सरकार से मांग की कि सांसद निधि योजना के अंतर्गत संविदा पर मशीन ऑपरेटर रखने की छूट मिले। इससे अचानक आई बीमारियों के वक्त अस्पताल में पड़ी मशीनों का उपयोग हो सकेगा और लोगों की जानें बचेंगी।
Created On :   6 April 2022 9:49 PM IST