वर्धा में एक दिन रहकर छह दिन नागपुर में रहती है सरकारी कार

Government car stays in Nagpur for six days after staying for one day in Wardha
वर्धा में एक दिन रहकर छह दिन नागपुर में रहती है सरकारी कार
अजब कार्यप्रणाली  वर्धा में एक दिन रहकर छह दिन नागपुर में रहती है सरकारी कार

डिजिटल डेस्क, वर्धा.  महाराष्ट्र शासन के जलसंपदा विभाग के वर्धा सिंचाई विभाग की कार्यकारी अभियंता (अतिरिक्त प्रभार) नीतू आर. चव्हाण की कार्यप्रणाली से जिले के किसान व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं। कार्यकारी अभियंता नीतू चव्हाण के पास नागपुर के अजनी  स्थित सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता के स्थायी सचिव तथा वर्धा के सिंचाई विभाग का अतिरिक्त प्रभार है। नागपुर के पद में शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होता है जबकि वर्धा के कार्यकारी अभियंता पद के लिए एम्बेसडर कार क्रमांक एमएच- 32-जे-70 उपलब्ध है। आरोप है कि इस शासकीय कार का प्रभारी कार्यकारी अभियंता नीतू चव्हाण दुरुपयोग कर रही हैं। नागपुर के सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षक अभियंता उमेशचंद्र पवार ने कुछ माह पहले नीतू चव्हाण को फटकारते हुए कहा था कि वर्धा के शासकीय वाहन को नागपुर स्थित अपने घर में न ले जाएं, लेकिन नीतू चव्हाण पर इसका कोई असर नहीं हुआ। प्रभारी कार्यकारी अभियंता नीतू चव्हाण नागपुर के मानेवाड़ा रोड चौक परिसर स्थित निवास के सामने सप्ताह में 6 दिन यह कार खड़ी रहती है। सप्ताह में केवल एक ही दिन वर्धा के सिंचाई विभाग के कार्यालय में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कार खड़ी होती है। पिछले एक वर्ष में वर्धा के अतिरिक्त प्रभार में शासकीय वाहन के कार का लॉग बुक नहीं भरा गया। शासकीय नियम के अनुसार कार का रोजाना लॉग बुक भरना अनिवार्य है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अधिकारी के एक दिन वर्धा में आने से खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिले के धाम बांध व पोथरा बांध के छोटे-बड़े कैनल में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। डॉ. आंबेडकर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के कार्यकारी अभियंता को प्रति माह 200 लीटर डीजल या पेट्रोल उपलब्ध होता है। प्रभारी कार्यकारी अभियंता इस कार का दुरुपयोग कर घरेलू काम के लिए उपयोग कर रही हैं। बता दें कि वर्धा के सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सु. च. रहाणे एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे। तबसे अतिरिक्त प्रभार नीतू चव्हाण के पास है। कुछ माह पहले तत्कालीन जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने जिलास्तरीय बैठक में प्रभारी कार्यकारी अभियंता नीतू चव्हाण को फटकार लगाते हुए सप्ताह के सभी दिन वर्धा के हेड क्वार्टर में रहने की चेतावनी दी थी। मगर पभारी कार्यकारी अभियंता सप्ताह में केवल एक ही दिन कुछ घंटों के लिए वर्धा आती हैं। प्रभारी कार्यकारी अभियंता खुद शासकीय संसाधनों का व्यक्तिगत उपयोग कर रही हंै। सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को तानाशाही पद्धति से काम करवा रहीं हैं।

कॉल रिसीव नहीं किया

सिंचाई विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता नीतू चव्हाण को मोबाइल पर गुरुवार को दोपहर से लेकर शाम तक कॉल किया गया। लेकिन प्रभारी कार्यकारी अभियंता ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस कारण प्रभारी कार्यकारी अभियंता की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
 

Created On :   21 Oct 2022 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story