दंबगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया -अस्पताल में हुई मौत

Goons burn dalit woman alive in land dispute in ginjara village
दंबगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया -अस्पताल में हुई मौत
दंबगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया -अस्पताल में हुई मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना इलाके के गिंजारा गांव में सोमवार की शाम दबंगों ने रंजिश 34 वर्षीया एक दलित महिला अनुराधा अहिरवार पति रामा को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में इलाज के दौरान पीड़िता की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मृतका का मृत्यु पूर्व बयान नहीं हो पाया है।

खेत में लगी बाड़ी को तहस-नहस की फिर लगा दी आग

बताया गया है कि सोमवार शाम को लगभग साढ़े 5 बजे आधा दर्जन  दबंग महिला के घर पहुंचे और खेत में लगी बाड़ी को तहस-नहस करने लगे।यह देखकर महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी।इसके बावजूद महिला का प्रतिरोध कमजोर नहीं हुआ तो मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया।तब उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजनव पडोसियों ने किसी तरह आग बुझाई और एंबुलेंस बुलाकर उसे नीगौद अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।रात साढ़े दस बजे यहींलाये जाने के बाद नजूल के तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा को बयान लेने के लिए बुलाया गया लेकिन जब वह आये तो महिला बात करने की हालत में नहीं थी।ऐसे में स्वा्स्थ में सुधार का इंतजार करने लगे,परंतु डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी अनुराधा की जान नहीं बचाई जा सकी।  लगभग 90 फीसदी जल चुकी पीडि़ता की रात लगभग सवा 12 बजे इलाज के दौरान  मृत्यु हो गई।

जिला बदर बदमाश गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि जितेन्द्र उर्फ जित्तू नागर पुत्र रामकुशल 28 वर्ष निवासी पुष्पराज कालोनी को लोकसभा चुनाव से पूर्व 2 अप्रैल 19 को जिला दंडाधिकारी ने सतना समेत 7 जिलों की सीमा से 1 वर्ष के लिए बाहर चले जाने का आदेश दिया था लेकिन उसके आदेश का उल्लंघन करते हुए यहीं पर पनाह ले ली। जब आरोपी जगत देव तालाब के पास घूम रहा था, तभी मुखबिर ने सूचना दे दी, लिहाजा एएसआई सुभाषचन्द्र वर्मा ने सहयोगियों के साथ दबिश देकर जित्तू को दबोच लिया। बदमाश के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कायमी कर कोर्ट में पेश किया गया।
 

Created On :   23 July 2019 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story