- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- एसपी बच्चन सिंह ने कहा - खेलों से...
एसपी बच्चन सिंह ने कहा - खेलों से शारीरिक और मानसिक प्रगति के साथ ही बढ़ेगी पुलिस जनता के बीच सदभावना
डिजिटल डेस्क, वाशिम। खेतों से टीम भावना, खिलाडीवृत्ति और एकता जैसे गुणाें का जतन होता है और समाज के सर्वांगीण विकास में खेलों को अनन्यसाधारण महत्व प्राप्त हुआ है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस-जनता सदभाव उपक्रम के अंतर्गत वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से 4 दिनी वालिबाल मुकाबलांे का आयोजन शनिवार 14 मई से मंगलवार 17 मई की समयावधि में स्थानीय नए पुलिस मुख्यालय मैदान पर किए जाने की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने खेलों से शारीरिक और मानसिक प्रगति के साथही पुलिस और जनता के बीच सदभाव बढ़ने की बात भी कही । शनिवार 14 मई को प्रात: 7 बजे नए पुलिस मुख्यालय मैदान पर जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह के हाथों पूजन कर तथा फीता काटकर उक्त मुकाबलों का शुभारम्भ किया गया ।
इस 4 दिनी वालिबाल मुकाबलों में पुलिस मुख्यालय से एक टीम, वाशिम उपविभाग से दो टीमें, मंगरुलपीर उपविभाग से एक टीम, कारंजा उपविभाग से दो टीमें तो जनता में से अभिरुची वालिबाल क्लब मालेगांव, मंगरुलपीर वालिबाल क्लब मंगरुलपीर, जवाहर नवोदय विद्यालय व वाशिम वारियर्स वाशिम ऐसी कुल 10 वालिबाल टीमें इस स्पर्धा में शामिल होंगी । शनिवार 14 मई को नए पुलिस मुख्यालय मैदान पर 2 मुकाबले सम्पन्न हुए जिसमें से पहला पुलिस मुख्यालय संघ विरुद्ध वाशिम उपविभाग ब के बीच हुआ जिसमें पुलिस मुख्यालय की टीम विजयी रही । इसी प्रकार दुसरा मुकाबला मंगरुलपीर उपविभाग टीम और कारंजा उपविभाग ब टीम के बीच हुआ । इस मुकाबले मंे कारंजा उपविभाग ब की टीम ने जीत हासिल की । इसी प्रकार रविवार 15 मई को कुल 4 मुकाबले होंगे तो 16 मई को सेमी फायनल तथा 17 मई को फायनल मुकाबले के साथ स्पर्धा का समापन होंगा । शनिवार को स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए एसपी बच्चन सिंह ने कहा कि खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है तो शारीरिक और मानसिक संतुलन भी उचित रहता है । इसके अलावा हम में टीम भावना, खिलाडीवृत्ति ,और एकता निर्माण होती है । इसके अलावा ऐसी स्पर्धाओं से पुलिस और जनता के बीच सदभाव बढ़ने के साथही समाज में भाईचारा निर्माण होंगा ।
स्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, परिविक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक महक स्वामी के सूत्रबद्ध नियोजन और नियंत्रण में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल पवार, पुलिस उपनिरीक्षक राठोड, एएसआई दिलीप घोडाम, अज्ञानसिंह ब्राम्हण, एनपीसी मोहम्मद मौसिक, आशिष जयस्वाल, पुकां आमीर खान व महिला पुकां माया माेरे आदि परिश्रम कर रहे है ।
Created On :   15 May 2022 2:49 PM IST