सोने के गहने, कार समेत लाखों की सामग्री पार, लहरिया नगर में दो मकानों में सेंधमारी

Goods worth lakhs including gold ornaments, car stolen in two houses
सोने के गहने, कार समेत लाखों की सामग्री पार, लहरिया नगर में दो मकानों में सेंधमारी
अकोला सोने के गहने, कार समेत लाखों की सामग्री पार, लहरिया नगर में दो मकानों में सेंधमारी

डिजिटल डेस्क, अकोला। कौलखेड़ परिसर के लहरिया नगर तथा पावसाले नगर के दो आस पास के मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर एक मकान से नकद राशि, एक्टिवा दुपहिया वाहन व 25 हजार कैश पार कर दिया जबकि इसी मकान के करीब एक दूसरे मकान के गैरेज से एरटिका गाड़ी लेकर वे आराम से निकल भागे। खदान पुलिस थानांतर्गत घटी यह घटना रविवार देर रात की है। जहां चोरी हुई उसके पड़ोसी के आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे हालांकि लगे हुए थे, लेकिन घटना रात्रि की होने के कारण इसमें से पुलिस को क्या हासिल होगा यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अंदाजन चार शातीर सेंधमारों का यह कारनामा है। जो पडोस के किसी प्रांत के हो सकते हैं। पुलिस ने मध्य प्रदेश की पुलिस व सीमावर्ती इलाकों के चेक नाकों पर चोरी हुई एरटिका गाड़ी तथा एक्टिवा के डिटेल्स भेजे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन चोरों का जल्द ही पता चल जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस ने डाग स्क्वाड बुलाया तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने चोरी की वारदात वाले दोनों मकानों से फिंगर प्रिंटस उठाए हैं। डाग स्क्वाड़ ने मकान से कुछ दूर जाकर चोरों के पलायन की दिशा दिखाई। पुलिस हर दिशा में इन चोरों की खोजबीन कर रही हैं। दोनों चाेरियों की इस वारदात में 10 से 11 लाख की सामग्री को चोरों ने पार कर दिया यह पुलिस का अनुमान है। वारदात की खबर मिलने के बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दूधगांवकर, खदान पुलिस निरीक्षक श्रीरंग सणस ने मौके पर दौड़ लगाते हुए जांच पड़ताल आरम्भ कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, फोरेन्सिक जांच टीम तथा डॉग स्क्वाड़ को भी मौके पर बुला लिया था। 

देर शाम तक पुलिस की इन्वेस्टिगेशन चलती रही। इस दौरान चोरों की तलाश में नाकाबंदी भी कर दी गई थी। खदान पुलिस थाने में दोनों चोरियों की शिकायत दर्ज हुई है। चोरी की तीसरी घटना कोठारी वाटिका परिसर में घटी लेकिन यहां चोरों के हाथ कुछ छिटपुट सामग्री ही लगी जो 3 हजार के आस पास है यह जानकारी खदान पुलिस ने दी है।

ऐसे हुई वारदात

कौलखेड़ परिसर के पावसाले ले आऊट में रहने वाले प्रकाश शामराव साबले किसी कार्यवश बाहर गांव गए हुए थे। रविवार को सेंधमारों ने उनके मकान के प्रवेश व्दार का ताला तोड़कर भितर प्रवेश किया तथा उनके मकान के अहाते में खड़ी एक्टिवा दुपहिया गाड़ी (क्रमांक एमएच–30–एएम–5521), सोने व अन्य आभुषण जिसकी कीमत उन्होंने करीब 5 लाख तक बताई है अलावा 25 हजार रूपए की नकद राशि चोरों ने पार कर दी। सोमवार को साबले परिवार जब वापस घर पहुंचा तब मकान की हालत देखकर वे सकते में आ गए और उन्होंनें पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। साबले के मकान से दूसरी गली में श्रीहरी पोतदार का मकान है। वारदात के समय वे अपने किसी काम से नाशिक गए हुए थे। चोरों ने इस आवास के गैरेज में प्रवेश किया और गैरेज में खड़ी एरटिका गाड़ी (क्रमांक एमएच–30–एमएफ–5357) को लेकर वे चलते बने। पोतदार के मकान में चोरों ने माल की तलाश में काफी हाथ पांव मारे लेकिन संभवत: एक मकान में पहले ही वे सेंधमारी कर चुके थे लिहाजा दूसरे मकान से केवल एरटिका गाड़ी को उठाकर वे घटनास्थल से फरार हो गए। यह घटना पोतदार के पडोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस को इससे चोरों की तलाश करने में मदद मिलेगी। अलावा पुलिस की फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मकान से कुछ प्रिंट उठाए हैं। इससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 

 

Created On :   16 March 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story