6 जुआरियों से 80 हजार रूपए का माल जब्त, मकान में विशेष दल का छापा

Goods worth 80 thousand rupees seized from 6 gamblers, special team raided the house
6 जुआरियों से 80 हजार रूपए का माल जब्त, मकान में विशेष दल का छापा
अकोला  6 जुआरियों से 80 हजार रूपए का माल जब्त, मकान में विशेष दल का छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोट फैल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नायगांव परिसर के एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर द्वारा कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील को मिली। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से नकद समेत 80 हजार 290 रूपए का माल जब्त करने में सफलता पाई। दल की शिकायत पर अकोट फैल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम की अगुवाई में दल घटना की जांच कर रहा है। 

जब्त किया माल

विशेष दल ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। दल ने जुआरियों के पास से 52 ताश पत्ते, नकद 23 हजार 290 रूपए, 6 मोबाइल मूल्य 57 हजार समेत 80 हजार 290 रूपए का माल जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 

यहां चल रहा था जुआ

नायगांव के संजय नगर निवासी शेख निसार शेख नजीर अपने घर में जुआ चला रहा है। ऐसी जानकारी विशेश दल को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर दल ने कार्रवाई करते हुए अलीम करीम शेख, अनिस खान, जुबेर खान फिरोज खान, चांद मखन्न निमसुरवाले, अब्दुल गनी अब्दुल नईम को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Created On :   15 Nov 2021 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story