4 जुआरियों से 2 लाख का माल जब्त, शराब विक्रेताओं पर गाज

Goods worth 2 lakh seized from 4 gamblers, liquor sellers punished
4 जुआरियों से 2 लाख का माल जब्त, शराब विक्रेताओं पर गाज
कार्रवाई 4 जुआरियों से 2 लाख का माल जब्त, शराब विक्रेताओं पर गाज

डिजिटल डेस्क, अकोला। चोहट्‌टा बाजार के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। ऐसी जानकारी विशेष दल प्रमुख के मार्गदर्शन में गस्त लगा रहे दल को मिली। जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दल ने आरोपियों के पास से नकद 25 हजार 630 रूपए समेत 2 लाख 5 हजार 630 रूपए का माल जब्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील अपने सहयोगियों के साथ दहीहांडा पुलिस थाने की सीमा में आने वाले चोहट्‌टा बाजार परिसर में गस्त लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें गुप्त जानकारी मिली पानी की टंकी के पास कुछ लोग 52 ताश पत्ते पर जुआ खेल रहे हैं।  इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान दल ने 47 वर्षीय करोडी निवासी विशाल वसंतराव मानकर, करतवाडी निवासी 42 वर्षीय श्रीकृष्ण हिम्मतराव खिडके , रेल निवासी 30 वर्षीय तन्वीर खान जुरावर खान, चोहट्‌टा बाजार निवासी 41 वर्षीय शेख नाजीम शेख पुराण को गिरफ्तार कर लिया। दल ने आरोपियों के पास से नकद 25 हजार 630 रुपए , चार मोबाइल मूल्य 70 हजार, दो दुपहिया वाहन  मूल्य 1 लाख 10 हजार समेत 2 लाख 5 हजार 630 रूपए का माल जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर दहीहांडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र राऊत के मार्गदर्शन में दल घटना की जांच कर रहा है। 

शराब की बोतलें जब्त 
तेल्हारा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचगव्हाण निवासी जयकुमार राधेश्यम जयस्वाल ने अपने मकान में अवैध रूप से शराब छिपाकर रखा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामरर कार्रवाई करते हुए 217 बोतलें शराब मूल्य 7500 रूपए का जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।

 

Created On :   18 Jan 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story