रेत का उत्खनन करते डेढ़ करोड़ का माल जब्त

रेत का उत्खनन करते डेढ़ करोड़ का माल जब्त
भंडारा रेत का उत्खनन करते डेढ़ करोड़ का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा, रमेश दुरूगकर | भंडारा व गोंदिया जिले में अलग-अलग स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कार्य कर रही अग्रवाल ग्लोबल कंपनी के खिलाफ रेत चोरी के आरोप में साकोली पुलिस ने शनिवार की देररात बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी के निर्देश पर साकोली पुलिस ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व साईट मैनेजर समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार टिप्पर, दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी इस तरह लगभग एक करोड़ 48 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अग्रवाल ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद पांडे, साईट मैनेजर वरुण समेत टिप्पर चालक ग्राम निलागोंदी निवासी महेश इशाक शेंडे(30), नवेगांव निवासी नीलेश हरि खंडाते (33), झारखंड राज्य के बारीगांव निवासी मनोजकुमार पासवान(30), झारखंड के अजय उखमा यादव(24), झारखंड के ग्राम दलेली निवासी इम्तियाज नबी रसुल अंसारी(27) इन सात आरोपियों का समावेश है। इस कार्रवाई के बाद कंपनी के अधिकारियों का राजस्व कर्मचारियों के बीच सांठगांठ होने की चर्चा तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साकोली तहसील के चुलबंद नदी तट से आएदिन रेत चोरी के मामले सामने आते है। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने अवैध व्यवसायों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाइयां तेज कर दी है।

इसके तहत साकोली तहसील के सुंदरी व पाथरी गावं में गौण खनिज का उत्खनन कर रहे टिप्पर, ट्रैक्टर व जेसीबी वाहन के चालकों पर कार्रवाई की गई। शनिवार की रात्रि 1 बजे के करीब की गई इस कार्रवाई के दौरान चौकाने वाली जानकारी सामने आयी। जिसमें पता चला कि भंडारा व गोंदिया जिले के जंगलों में अंडरपास बनाने वाली कंपनी अग्रवाल ग्लोबल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य कर्मचारियों द्वारा यह रेत चोरी की जा रही थी। नियमों का उल्लंघन करते हुए रात्रि के समय रेत का उत्खनन किया जा रहा था। जांच मंे रेती उत्खनन की रॉयल्टी न होने की बात सामने आयी। जिसके बाद साकोली पुलिस ने अग्रवाल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद पांडे समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार टिप्पर, दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी समेत करीब एक करोड़ 48 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई साकोली थाने के थानेदार पुलिस निरिक्षक जितेंद्र बोरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक उईके, पूनम कुंभारे, हेड कान्स्टेबल राजेंद्र कुरूडकर, प्रशांत गुरव, पुलिस कर्मचारी किशोर फुंडे, मोहन वलथरे, अमित वडेट्‌टीवार, संदीप भगत, अश्विन भोयर, राजेश सयाम, महिला पुलिस हवालदार भुरे, वाहन चालक स्वप्निल गोस्वामी, रमेश एडमाके आदि ने की। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू हैं। 

Created On :   10 Oct 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story