मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, दो घंटे खड़ी रही नर्मदा एक्सप्रेस

Goods train engine derailed, Narmada Express stood for two hours
मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, दो घंटे खड़ी रही नर्मदा एक्सप्रेस
एनकेजे बाबाघाट में केबिन के पास यार्ड में रविवार शाम की घटना मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, दो घंटे खड़ी रही नर्मदा एक्सप्रेस



डिजिटल डेस्क कटनी। एनकेजे बाबाघाट के ऊपर केबिन के पास यार्ड  में रविवार शाम लगभग सवा 6 बजे बीना की ओर से बिलासपुर जा रही मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। इस घटना से केबिन के पास की क्रॉसिंग एंगेज हो गई। इसी दौरान बिलासपुऱ की ओर से आ रही ट्रेन क्रमांक 08234 को एनकेजे यार्ड के पास रोकना पड़ा। इस दौरान ट्रैक प्रभावित रहने से बिलासपुर की ओर आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस लगभग दो घंटे से ज्यादा देरी तक यार्ड में खड़ी रही। प्राप्त जानकारी अनुसार इंजन बेपटरी होने की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारी एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। देर रात लगभग साढ़े आठ बजे तक दंजन को पटरी पर लाने के प्रयास जारी रहे।
यात्री हुए परेशान-
मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के कारण ट्रैक की क्रॉसिंग एंगेज होने से नर्मदा को यार्ड में रोके जाने से यात्री बेहद परेशान रहे। मामले को देखते हुए कटनी साउथ स्टेशन में उतरने वाले मुसाफिर यही से उतरकर ऑटो एवं अन्य साधनों से रवाना हो गए। इस संबंध में यांत्रिक विभाग के अनुसार एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन एवं अमला बेपटरी इंजन को साढ़े आठ बजे पटरी पर लेकर आया तब जाकर सेक्शन में ट्रैक क्लीयर हुआ। रेलवे अधिकारी घटना की जांच करने की बात कर रहे हैं।

 

Created On :   29 Aug 2021 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story