मालगाड़ी पटरी पर घिसटी, दो वैगन उतरने से तीन घंटे बंद रहा रेल ट्रेक

Goods train dragged on track, rail track remained closed for three hours due to two wagons landing
मालगाड़ी पटरी पर घिसटी, दो वैगन उतरने से तीन घंटे बंद रहा रेल ट्रेक
मालगाड़ी पटरी पर घिसटी, दो वैगन उतरने से तीन घंटे बंद रहा रेल ट्रेक



-सुबह के समय घटना होते ही मचा हड़कम्प, रिलीफ ट्रेन ने मोर्चा संभाला, कामायनी- छपरा एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी रहीं
डिजिटल डेस्क कटनी। झांसी से न्यू कटनी जंक्शन आ रही एम्पटी बुलेट 94 मालगाड़ी रविवार की सुबह करीब 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आने से दो वैगन के पहिए जाम हो गए और वो पटरी से उतरने के बाद स्लीपर पर घिसटने लगे। इसके बाद दो वैगन पटरी से नीचे उतर गए लेकिन पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को बड़ी दुर्घटना हो से बचा लिया। इस घटना के बाद कटनी-बीना रेल खंड का रेल ट्रैक करी तीन घंटे तक बंद रहा। क्षेत्रीय प्रबंधक एनकेज के प्रिंस विक्रम ने बताया कि पायलट और गार्ड ने वैगन के बेपटरी होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद एनकेजे से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया।टीम ने बेपटरी हुए वैगन के पहियों को ट्रैक पर लाने का सुधार कार्य शुरु किया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत से सुधार के बाद मालगाड़ी को एनकेजे भेजा गया। इस दौरान बीना से मुड़वारा की ओर आ रही कामायनी एक्सप्रेस एवं छपरा एक्सप्रेस को आउटरों पर रोका गया। वहीं डाउन ट्रेक से दोनों ओर की सवारी एवं मालगाडिय़ों को कॉशन ऑर्डर पर निकाला गया।

 

Created On :   4 July 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story