अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में मालगाड़ी डिरेल
डिजिटल डेस्क, सतना। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अन्दर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि को शंटिंग के दौरान वीसीएन एचएल वैगन का एक डिब्बा डिरेल हो गया। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने रेलवे अधिकारियों को बगैर सूचना दिए आनन-फानन में डिरेल हुए डिब्बा को पटरी पर लाया। मगर रेलवे अधिकारियों ने डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बे को अनफिट कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड साइडिंग में सीमेंट लोडिंग के लिए 42 बोगी की वीसीएन एलएल मालगाड़ी भेजी गई थी। सीमेंट साइडिंग में मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात्रि को करीब 12 बजे एक डिब्बा डिरेल हो गया। डिरेल हुए डिब्बे को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में पटरी पर लगाया गया, मगर डिब्बा में तकनीकी खराबी आने से सीएनडब्ल्यू विभाग ने अनफिट कर दिया है। घटना की जानकारी सीडब्ल्यूआई और रेल यातायात टीआई को लगी तो मौके पर पहुंचकर इंक्वायरी शुरू कर दी है।
Created On :   20 July 2022 5:33 PM IST