अस्पताल कर्मी की हत्या मामले में गोंगपा ने किया प्रदर्शन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुलिस फिर से जांच कर असल गुनाहगार को पकड़े अस्पताल कर्मी की हत्या मामले में गोंगपा ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,लखनादौन। नगर के सिविल अस्पताल के कर्मचारी विक्की कहार की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए मंगलवार को आदिवासी संगठन ने प्रदर्शन किया। जबलपुर रोड स्थित रानी दुर्गावती तिराहे के पास संगठन के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की फिर से जांच की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। गोंगपा के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस दोबारा जांच करे तो असल गुनाहगार पकड़ा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। विक्की की हत्या के आरोपी कोई और है लेकिन पुलिस ने किसी दूसरे को मुजरिम बना दिया। दोनों पक्षों में पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला।

रैली निकाल सौंपा ज्ञाप

बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां पर तहसीलदार  गौरीशंकर शर्मा को मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नारेबाजी भी की गई और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए। गोंगपा के जिला अध्यक्ष रामगुलाम उईके ने कहा कि यदि 8 दिन के भीतर पुलिस इस मामले में सही खुलासा नहीं करती है तो उग्र प्रदर्शन होगा और  भूख हड़ताल की की जाएगी। ज्ञात हो कि 30 सितंबर की सुबह सिविल अस्पताल लखनादौन की छत पर आउटसोर्स कर्मचारी विक्की कहार की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अस्पताल के गार्ड संतोष धुर्वे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन और आदिवासी संगठन ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए प्रदर्शन शुरू किया था।
 

Created On :   26 Oct 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story