गोल्ड डकैती, चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सोना, नगदी नहीं हुआ जब्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी गोल्ड डकैती, चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सोना, नगदी नहीं हुआ जब्त

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती की घटना को एक माह बीत चुके हैं। पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर गदगद होकर स्वयं की पीठ थपथपा ले ली लेकिन 17 किलो सोना और साढ़े तीन लाख रुपये की बरामदगी पर अफसरों ने चुप्पी साध ली। चौथे आरोपी धमेन्द्र उर्फ मिथलेश को 14 दिन पहले बिहार के बक्सर पुलिस की मदद से गिरफ्तारी के बाद कटनी की पुलिस ने इस मामले को एक तरह से क्लोज मान लिया।

चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसरों ने मौन धारण कर लिया है। इसके पहले जिन तीन आरोपियों शुभम पिता राजेश तिवारी पटना, अंकुश उर्फ विवेक पिता अनिल साहू बक्सर एवं शहबाज मोहम्मद बक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, उनसे भी गोल्ड और नगदी नहीं निकलवा पाए। सोने की बरामदगी पर अफसरों ने एक ही जवाब रट लिया है, कि सरगना बिहार की जेल में बंद है और जेल में रहकर ही वारदातों को अंजाम दिलवाता है। कानून के जानकार एवं कुछ पुलिस अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए माल की जब्ती जरुरी है।

कमजोर साबित हुआ खुफियातंत्र

सोने की डकैती में पुलिस के खुफियातंत्र की पोल खुल गई। आरोपी शहर में 15 दिन रहकर रैकी करते रहे लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर को सुबह करीब साढ़े दस बजे 6 नकाबपोशों ने कट्टा की नोंक पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के आफिस में घुसकर  17 किलो सोना एवं तीन लाख, 56 हजार रुपये लूट लिया था। 2022 की यह डकैती पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती तो है साथ ही पुलिस के माथे पर ऐसा कलंक है, जिसे मिटा पाना इतना आसान नहीं होगा।

इनका कहना है

गोल्ड डकैती में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब कोई अपडेट नहीं है। सोने की बरामदगी अभी नहीं हुई है।
- मनोज केडिया, एएसपी कटनी
 

Created On :   27 Dec 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story