कार में बकरी ठूंसकर पल भर में हो जाते थे गायब

Goats used to disappear in a moment by stuffing them in the car
कार में बकरी ठूंसकर पल भर में हो जाते थे गायब
समुद्रपुर कार में बकरी ठूंसकर पल भर में हो जाते थे गायब

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. समुद्रपुर पुलिस ने बकरी चोरी करनेवाले गिरोह को रविवार की रात कानकाटी परिसर से गिरफ्तार किया है। मामले के दो आरोपी फरार थेे जिन्हें नागपुर से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह कार से आता था और सड़क किनारे चर रही बकरियों को पकड़कर कार में ठूंसकर पलक झपकते ही फरार हो जाता था। दो आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से बकरी, कार और मोबाइल समेत 2 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, फरियादी नारायण येनुरकर ने अपने आंगन में बकरियों को बांधकर रखा था। जिसे रात के समय अज्ञात चोरों ने सफेद कार में चोरी कर लिया था। इस मामले की शिकायत फरियादी ने समुद्रपुर पुलिस थाना में की थी। इस पर समुद्रपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया। उक्त मामले की जांच करते समय कानकाटी परिसर से आरोपी को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपी शेख शहबाज उर्फ बारीक चावल शेख पप्पू निवासी टीचर कॉलोनी बड़ा ताजबाग, नागपुर को हिरासत में लिया। वाहन की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर तीन बकरी कीमत 30 हजार रुपए, कार कीमत 2 लाख रुपए, मोबाइ 10 हजार रुपए समेत कुल 2 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।  
उक्त प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों शेख अशरफ शेख असलम बड़ा ताजबाग व अंकुश प्रताप जायदिया निवासी संतोषी माता मंदिर नागपुर से हिरासत में लिया। उनके पास से दो स्मार्टफोन कीमत 25 जार रूपए को जप्त किया। वहीं कार मालिक व अपराध में शामिल आरोपी अनवास खान निवासी नन्हाशहा वार्ड हिंगणघाट से गिरफ्तर किया। उसके पास से एक स्मार्टफोन कीमत 16 हजार रुपए समेत कुल 2 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त कर चारों आरोपी को गिरफ्तार धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पीसीआर मिलते ही आगे की जांच की जाएगी। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में समुद्रपूर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक प्रशांत काले के निर्देशन पर अपराध शाखा के पथक अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, वैभव चरडे और प्रमोद जाधव ने की।

Created On :   13 Dec 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story