- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रेमिका को गोली मारकर उतार दिया...
प्रेमिका को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई से चांद रोड स्थित वेयर हाऊस के समीप बुधवार सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती की गोली मारकर हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है। मृतका सिवनी की रहने वाली है। मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के मामले में सिवनी के तीन युवकों को राउंडअप किया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह चांद रोड स्थित वेयर हाउस के समीप सिवनी के ग्राम दोंडीवाड़ा निवासी 21 वर्षीय निशा पिता प्रहलाद चौधरी का शव मिला। युवती की गोली मारकर हत्या की गई। मृतका का मुंह, हाथ-पैर बंधे थे। पुलिस ने इस मामले में सिवनी के सुकतरा व करईया थाना क्षेत्र के मोहगांव से युवकों को राउंडअप किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे।
सिवनी से अपहरण, झिलमिली में हत्या-
सिवनी से 24 अगस्त की रात निशा का अपहरण किया गया। आरोपियों ने कार की डिक्की में डालकर उसे चौरई के झिलमिली तक लाया। मंगलवार रात को झिलमिली के समीप आरोपियों में से एक ने युवती को गोली मार दी।
युवती के शरीर से पार हो गई गोली-
बताया जा रहा है कि कार की पिछली सीट पर युवती को गोली मारी गई। गोली इतनी नजदीक से मारी गई कि युवती के शरीर से गोली आर-पार हो गई। गोली कार की सीट चीर कर डिक्की में फंसी पाई गई। पुलिस ने सिवनी से कार भी जब्त कर ली है।
नागपुर से हाल ही में गांव लौटी थी युवती-
निशा की मां नागपुर में काम करती है। युवती भी नागपुर में ही रहती थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में युवती गांव लौटी थी। 24 अगस्त की रात आरोपियों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी।
प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा मामला-
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सिवनी के ग्राम सुकतरा के एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों आपस में रिश्तेदार है। युवक को संदेह था कि युवती उसे धोखा दे रही है। इस वजह से युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी।
बाइपास पर पलटी थी स्विफ्ट कार-
सूत्रों की माने तो शव फेंकने के बाद फरार आरोपियों की स्विफ्ट कार चौरई बाइपास पर पलट गई थी। चौरई के एक युवक ने उनकी मदद की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। प्राथमिक तौर पर मामला सड़क दुर्घटना का लगने से पुलिस ने युवकों को यहां से जाने दिया। बुधवार सुबह युवती का शव मिलने पर मामला खुलकर सामने आया।
तीन आरोपी राउंडअप, एक की तलाश-
पुलिस सूत्रों की माने तो टीम ने सिवनी के ग्राम मोहगांव व सुकतरा से पंकज, रवि और अंकित को राउंडअप किया है। वहीं मास्टरमाइंड नितेश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने टोलनाके के समीप से कार व हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पंकज ने गोली चलाई है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
सिवनी की युवती का अपहरण कर चौरई के झिलमिली में लाकर गोली मारी गई। शव चांद रोड पर फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन युवकों को राउंडअप कर लिया है। वहीं मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है।
- विवेक अग्रवाल, एसपी
Created On :   26 Aug 2020 10:32 PM IST