आदिवासी ग्राम रायपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम

Girl worship program in tribal village Raipur
आदिवासी ग्राम रायपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम
जलगांव जामोद आदिवासी ग्राम रायपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, जलगांव जामोद. आदिवासी ग्राम रायपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोज किया गया। इस अवसर पर माऊली आश्रम मोहिदेपुर में माऊली महाराज ने कहा कि, महिला यह आदिशक्ति का रूप हैं। महिला के पास ईश्वर ने दी नवनिर्मिती की, घर पर समाज पर संस्कार करने की क्षमता हैं। महिला यह कई रूप में मतलब बेटी, पत्नी, मां इस अवस्था से जाते समय वह धर्म का भी पालन करती हैं। इसलिए धर्म के साथ कर्म की जोड़ लगने पर उसका इतिहास बनाता हैं।

इस कन्या सन्मान कार्यक्रम अंतर्गत जिला परिषद मराठी प्राथमिक शाला रायपूर यहां की ३१ छात्राओं का इस अवसर पर सम्मान किया गया। उनका पूजन करते उन्हें भेट स्वरूप में स्कूल साहित्य समेत आदि वस्तुओं का वितरण अपर्णा कुटे, आरती फाफट, भारसाकडे, सारिका देशमुख, लता तायडे, सातव, येऊल, चैताली मानकर, आरती पलन के हाथों किया गया। इस समय अर्पणा कुटे, गुटविकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकले, गुटशिक्षणाधिकारी अधिकारी फालके ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को विस्तार अधिकारी जावरकर, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष कैलास बापू देशमुख, राज्य संघटक अभिमन्यु भगत, डॉक्टर नंदू तायडे, सन्मान परिवाराचे श्याम फाफट, तुकाराम कोकाटे, जफर बेग, महादेव सातव, रवी बोडखे, अजिंक्य टापरे, पत्रकार अर्शद ईक्बाल, विठ्ठल गावंडे तथा सन्मान परिवार के राजेश कोकाटे, दिगंबर हिवरकर, वैभव अढाव समेत ग्रामवासी उपस्थित थें।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सहाय्यक शिक्षक अनिल भगत ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानिय कोरकु, आदिवासी नागरिकों ने अपना पारंपरिक वेशभूषा करते पांरपारिक वाद्या के साथ लोक नृत्य पेश किया। लोकनृत्य सन्मान परिवार के मातृ शक्ति ने भी सहभाग लिया। आदिवासी दुर्गम परिसर के जिला परिषद स्कुल में छात्रों को शिक्षण के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए शिक्षक अनिल भगत कर रहे प्रयास एवं स्कुल में चलाए जाने वाले विविध उपक्रम सोशल मिडिया के माध्यम से देखने के  कारण अमेरिका स्थित सज्ञै पुजा स्वप्निल चौधरी ने स्कूल के सभी ३१ छात्रा को दिवाली अवसर पर रंगबेरंगी कपडे एवं छात्रों को गणितीय खेल कन्या सन्मान कन्या पूजन कार्यक्रम अवसर पर भेंट स्वरूप में दिए।

Created On :   4 Oct 2022 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story