स्कूल में अजीब हरकत कर रही छात्राएं, परिजन करा रहे झाडफ़ूंक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डॉक्टर के कहा-आयरन की कमी से ऐसा व्यवहार स्कूल में अजीब हरकत कर रही छात्राएं, परिजन करा रहे झाडफ़ूंक

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के कुछ स्कूल इन दिनों चर्चाओं में है। क्योकि नवमी 9वी 10वी की छात्राएं अचानक अजीब हरकतें करने लगती हैं। जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती हैं। झींकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी के बाद अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल खमरौध में ऐसा ही मामला सामने आया है।

परिजन बच्चियों पर भूत-प्रेत का साया मानकर झाड़ फूक करा रहे हैं, हालांकि बीमार सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार इलाज के लिए ले जाया गया। खमरौध में स्कूल आते ही छात्राएं अजीब हरकत कर रही हैं। अचानक हुई इस घटना के चलते टीचर भी परेशान हैं। डॉक्टर कहते हैं कि विज्ञान भूत प्रेत को नहीं मानता। 

कुछ दिन पहले ही झींकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी की छात्राओ में बच्चियां स्कूल पहुचते ही अजीब हरकते करने का मामला सामने आया था। भोपाल से आए दल ने बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइस दी थी। मामले में बुढ़ार बीएमओ डॉ. सचिन कारखुर का कहना है कि बच्चों में आयरन की कमी, खाने पीने का ध्यान नहीं देने के चलते इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भूत प्रेत ऐसा साइंस नहीं मानता।

 

Created On :   5 Jan 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story