रूस से वापस आई युवती निकली कोरोना पाँजिटिव - जानकारी छुपाने पर पिता के विरूद्ध मामला दर्ज

Girl returned from Russia turns out to be Corona positive - case filed against father for hiding information
रूस से वापस आई युवती निकली कोरोना पाँजिटिव - जानकारी छुपाने पर पिता के विरूद्ध मामला दर्ज
रूस से वापस आई युवती निकली कोरोना पाँजिटिव - जानकारी छुपाने पर पिता के विरूद्ध मामला दर्ज

बालाघाट में तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक मरीज की हुई छुट्टी
डिजिटल डेस्क बालाघाट ।
यहां आज 30 जून को 03 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी है। यह सभी मरीज रूस एवं किर्गिजिस्तान से वापस लौटे है। यह सभी छात्र-छात्रायें मेडिकल की पढ़ाई करने रूस एवं किर्गिजिस्तान गये थे। बालाघाट वापस आने पर उन्हें उनके घर न भेजकर क्वेरंटाईन में रखा गया था। जैसे ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी है उन्हें उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। आज एक मरीज को कोरोना के कोई लक्षण नहीं होने पर शासन के प्रोटोकाल के अनुसार छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 29 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 11 मरीजों का उपचार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में किया जा रहा है। 
मोतीतालाब चौक के पास वाली गली को किया गया सील
 कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर आज 30 जून को कोरोना पाजेटिव पायी गई वार्ड नंबर-25 मोती तालाब चौक बालाघाट की निवासी बालिका के पिता के विरूद्ध क्वेरंटाईन नियमों एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने एवं कोरोना संक्रमित देश रूस से बालिका के घर वापस आने के बाद उसकी जानकारी छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। मोती तालाब चौक बालाघाट निवासी बालिका 23 जून को किर्गिजिस्तान से वापस लौटी है। वह 26 जून तक अपने घर पर ही रूकी थी। बालिका के विदेश से आने के कारण उसे स्वयं के व्यय पर होटल में क्वेरंटाईन में रहने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा इसे अनसुना कर दिया गया था। प्रशासन के दबाव बनाने के बाद वह बालिका 26 जून को होटल में क्वेरंटाईन होने गई थी। 30 जून को बालिका के सेंपल की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने पर उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बालिका के माता-पिता सहित पूरे परिवार को संस्थागत क्वेरंटाईन में गोंगलई के छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया है। बालिका का घर मोती तालाब चौक पर जिस गली में है, उस गली को सील कर दिया गया है। गली को सीलबंद करने की कार्यवाही तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे द्वारा पुलिस अमले की मौजूदगी में की गई है। इस गली के पास की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया है।
 

Created On :   30 Jun 2020 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story