दुष्कर्म के बाद गला घोटकर युवती की हत्या, एक संदेही हिरासत में

Girl murdered by strangulation after rape, one suspect in custody
दुष्कर्म के बाद गला घोटकर युवती की हत्या, एक संदेही हिरासत में
सतना दुष्कर्म के बाद गला घोटकर युवती की हत्या, एक संदेही हिरासत में

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत टीकर के जंगल में दुष्कर्म के बाद गला घोटकर युवती की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवती मंजू (परिवर्तित नाम) अपनी छोटी बहन के साथ मंगलवार दोपहर को पटपरनाथ मंदिर में लगा मेला देखने गई थी। वापसी के दौरान युवती ऑटो में बैठकर घर के लिए निकल पडी, जबकि बहन गांव की ही सहेली के साथ दूसरे वाहन से रवाना हो गई। लेकिन शाम लगभग 7 बजे छोटी बहन घर पहुंचीं तो मझली बहन वहां नहीं मिली।
तलाश कर रहे थे परिजन ---
तब सकते में आए परिजनों ने डॉयल 100 पर सूचना देने के साथ ही तलाश शुरू कर दी, मगर पूरी रात मंजू का पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार की सुबह टीकर के लोगों ने मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर अंदर गांधीनगर पहाड़ी के पास झाडिय़ों में युवती की अर्धनग्न लाश देखकर पुलिस को खबर दी, तो थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और संदेह के आधार पर लापता लड़की के घर वालों को भी बुला लिया, जिन्होंने शव को देखते ही उसकी शिनाख्त कर ली। मृतिका का अंडर गारमेंट और जींस गले में फंसा हुआ था। इस बीच रैगांव विधायक कल्पना वर्मा भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को लेकर सतना भी आईं।
फॉरेंसिक टीम ने की जांच —-
प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आने पर एसपी धर्मवीर सिंह फौरन मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों के साथ डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया। संयुक्त टीम ने आसपास के इलाके का बारीकी से मुआयना किया, तो कच्ची सड़क से लगभग 100 मीटर दूर झाडिय़ों की तरफ घसीटने के निशान पाए गए। जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद युवती के शव को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया।
पैनल से कराया पोस्टमार्टम —-
जिला अस्पताल में पुलिस ने डॉॅ. सुधीर सिंह, डॉ. प्रीतिका सिंह और डॉ. भूमिका जगवानी के तीन सदस्यीय पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मृतिका के जींस से ही गला घोटकर हत्या के प्रमाण मिले। चेहरे, पीठ और सीने पर चोट के निशान भी पाए गए। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड भी बनवाई गई। पूरी कार्रवाई की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है।
सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग —-
पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद पटपरनाथ से लेकर घटनास्थल तक सर्चिंग करने के साथ ही उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो मेला परिसर के पास लगे एक कैमरे में युवती ऑटो से उतरकर बाइक पर बैठती दिखाई दी, तो सिंहपुर थाने के पास स्थित टोल प्लाजा में लगे कैमरे में भी तकरीबन साढ़े 6  बजे बाइक सवार के साथ जाते दिखाई दी। वीडियो फुटेज से बाइक चालक की पहचान राजा अहिरवार के रूप में करते हुए देर शाम दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया गया। युवक से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। सनसनीखेज घटना की पड़ताल के लिए नागौद एसडीओपी मोहित यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी नागौद, सिंहपुर, जसो और कोठी समेत साइबर टीम को जांच में शामिल किया गया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Created On :   3 March 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story