- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नहर में डूबी छात्रा चौथे दिन भी...
नहर में डूबी छात्रा चौथे दिन भी नहीं मिली, तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव-गोंदिया मार्ग पर स्थित गोरठा गांव में 15 अक्टूबर को बकरी चराने गई 11 वर्षीय बालिका चांदनी दिनेश पाथोड़े यह नहर में डूब गई थी। इस घटना के बाद से जिला एसडीआरएफ की टीम द्वारा पिछले चार दिनों से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन टीम को अब तक नहर में बही बालिका का कोई पता नहीं चल पाया है। इससे संतप्त ग्रामीणों ने किया सोमवार, 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के दौरान गोंदिया-आमगांव मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन कर चक्काजाम कर दिया। इससे लगभग एक घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रही। इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डी.एस. भोयर, मंडल अधिकारी पटले, थानेदार विलास नाड़े व पुलिसकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण वहीं डटे हुए थे। आखिरकार तहसील प्रशासन ने आज एसडीआरएफ की टीम को नागपुर से लापता बालिका की खोज के लिए बुलाया है। पुजारीटोला बांध से निकली नहर में 26 किमी की दूरी पर ग्राम जवरी के पास अंडर ग्राउंड सायफन (पुलिया) है। उस पुलिया में उसका शव होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में पुलिया पानी से लबालब भरा हुआ है। ऐसे में बाघ सिंचाई विभाग से संपर्क कर 15 अक्टूबर को नहर में प्रवाह बंद करवा दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया से आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नहर में उसकी तलाशी की जा रही है। कोना-कोना छान मारा है, लेकिन अब तक लापता छात्रा का सूराग नहीं लग पाया है। अब ग्रामीणों की नजर नागपुर से आई एसडीआरएफ की टीम पर टिकी हुई है।
Created On :   19 Oct 2021 7:51 PM IST