अन्न व्यावसायिक फोस्कॉस प्रणाली पर व्यावसायिक पंजीयन करवाएं

Get a business registration done on the Food Business Foscos System
अन्न व्यावसायिक फोस्कॉस प्रणाली पर व्यावसायिक पंजीयन करवाएं
अकोला अन्न व्यावसायिक फोस्कॉस प्रणाली पर व्यावसायिक पंजीयन करवाएं

डिजिटल डेस्क, अकोला. अन्न पदार्थ विक्रेता तथा अन्न व औषधि विभाग की ओर से दी जाने वाली जानकारी के लिए व्यवसायिकों ने फोस्कॉस प्रणाली पर अपना मोबाइल तथा ई मेल आयडी पंजीकृत करे ऐसी अपील अन्न व औषधि विभाग के सहायक आयुक्त सागर तेरकर ने की है। विगत कुछ वर्षो से अन्न पदार्थ विक्रेताओं को दी जाने वाली अनुज्ञप्ति ऑनलाईन प्रणाली के तहत दी जाती है। लाईसेंस लेने के समय आवेदक कई बार मोबाइल नंबर तथा ई मेल आयडी दूसरों का देते हैं। इसके अलावा कई बार मोबाइल तथा ई मेल आयडी बदल दी जाती है। ऐसे स्थिति में अन्न व सुरक्षा मानंक प्राधिकरण द्वारा जारी की गई सूचना नोटिस तथा नोटिफिकेशन व्यापारियों तक पहुंचती नहीं है। जिससे कई बार कानूनी समस्या निर्माण हो जाती है। वहीं कानून में किए गए बदलाव की जानकारी व्यवसायिक तक पहुंच नहीं पाती है। 

जिले के सभी अन्न व्यवसायिक ने उनके मोबाइल क्रमांक व मेल आयडी नए सिरे से मोबाइल नंबर तथा ईमेल आयडी पंजीकृत करवाए। इसके लिए सम्बन्धित को कार्यालय में लेखी स्वरूप में आवेदन पेश करे। आवेदन के साथ, पंजीयन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की सांक्षकित प्रति संलग्न करें। अन्न व्यवसायिक द्वारा दी जानकारी के आधार पर आवेदन को तकनीक से जोड दिया जायेगा। इसके लिए व्यवसायिक को किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना होगा। ऐसी जानकारी अन्न व औषधि विभाग के सहायक आयुक्त सागर तेरकर ने दी।

Created On :   15 April 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story