- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
- मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर के...
मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर के संबंध में सामान्य अनुदेश
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये प्रवेश पत्र धारक मीडिया कर्मी को ही मतगणना परिसर के भीतर स्थापित मीडिया सेंटर में प्रवेश की अनुमति रहेगी। आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि मीडिया कर्मियों को वास्तविक मतगणना हॉल में बैठने की अनुमति नहीं रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रभारी अधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मियों को नियमित अंतरालों में छोटे-छोटे बैच में मतगणना हॉल तक ले जाया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के समय राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे तथा प्रत्येक राउंड के बाद यह प्रक्रिया दोहराएंगे। राउंडवार परिणामों का लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जाएगा। मीडिया के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक मतगणना कक्ष के भीतर स्टिल या वीडियो कैमरा फिक्स करके नहीं रखें जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भीतर मोबाइल फोन लेकर जाने पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा। गोपनीयता बनाये रखने के लिये गणना के दौरान ईवीएम तथा डाक मतपत्र में दर्ज मतों की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं की जा सकेगी। मीडिया कर्मियों के लिए मोबाइल फोन रखने की सुरक्षित व्यवस्था मीडिया कक्ष में रहेगी। यहां पर टोकन देकर मोबाइल सुरक्षित रूप से रखे जाने की व्यवस्था की गई है। मीडिया कर्मियों द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक निर्धारित सीमा तक मतगणना कक्ष में की जा सकेगी।
Created On :   10 Nov 2020 3:02 PM IST