- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- ट्रैक्टर से बरामद हुआ जिलेटीन, दो...
ट्रैक्टर से बरामद हुआ जिलेटीन, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अकोला. बगैर अनुमति ट्रैक्टर के साथ जिलेटीन, डिटोनेटर्स जैसे विस्फोटक पदार्थ को रखने वाले दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने बुधवार को यह कार्रवाई अंजाम दी। इस कार्रवाई में पुलिस ले विस्फोटकों के साथ ही ट्रैक्टर को जब्त किया कुल 7 लाख 55 हजार जब्त किए गए ट्रैक्टर व जिलेटीन की कीमत है। दल को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली की दगडपारवा के समीप एक बगैर नंबर वाले ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जिलेटीन आदि रखा हुआ है इसके लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है। जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने ट्रैक्टर को नाकाबंदी कर पकड़ लिया। इस कार्रवाई में आरोपी मिट्ठू कल्याण नाइक (43) निवासी मसूदा राजस्थान, दुर्गेश कुमार नाइक (32) मसूदा राजस्थान इन दोनों को हिरासत में लिया है। यह दोनों वर्तमान में बार्शिटाकली में रहते हैं। पुलिस ने 6 लाख रूपए कीमत का ट्रैक्टर, 8 नग जिलेटीन छड़ें, एक कम्प्रेशर मशीन, केबल आदि मिलाकर कुल 7,55,000 हजार का माल जब्त किया है। एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ बार्शिटाकली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोपहर 4 बजे के दौरान यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी।
Created On :   16 Jun 2022 6:15 PM IST