फुटबॉल स्पर्धा में गवलीपुरा ने मारी बाजी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अकोला  फुटबॉल स्पर्धा में गवलीपुरा ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, अकोला. क्रिकेट क्लब के मैदान पर आयोजित फुटबॉल स्पर्धा का अंतिम मैच काफी रोमांचक रहा। अंतिम मुकाबला गुवलीपुरा व खान राइडर के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल कर पाने में सफल नहीं हुए थे। जिससे मैंच का अंतिम निर्णय पेनाल्टी शूटआऊट के माध्यम से किया गया। इस पैनाल्टी शूट आऊट में गवलीपुरा ने 3.0 से मैच पर कब्जा कर लिया। एकता ग्रुप द्वारा आयोजित जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस  प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गवलीपुरा की फुटबॉल टीम ने बाजी मारी। मैच का अंतिम सामना गवलीपुरा व  खान राइडर के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच स्कोर को रोमांचक बना दिया था। 

दोनों टीमों ने एड़ी का जोर लगाकर मैच को जीतने का प्रयास किया किंतु सफलता किसी को नहीं मिली। जिसके कारण मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकाला गया। जिसमें गवलीपुरा ने 3. 0 से खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पंच के रूप में राजिक खान, ताज खान, शोएब खान,  मोहम्मद नावेद शहीद खान अब्दुल अजीज शहीद अहमद अंजार अहमद कुरेशी, फैजान उद्दीन ने भूमिका निभाई।  प्रतियोगीता के अंतिम मैच के दौरान  प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ अभय पाटील, कृष्णा अंधारे, करण सिंह चीमा, नासीर खान, पुलिस निरीक्षक विलास पाटील, संग्राम गावंडे, हाजी अब्दुल रहमान, अनीस खान, श्याम कुमार अवस्थी, शेख गनी, गवलीपुरा के सदर सलीम गौरवे शकूर खान लोधी, शकील खान लोधी, जाकिर खान, मुस्तफा पैलवान, राकीब खान, शकील खान लोधी, ताज मोहम्मद, सैयद हुसैन, सैयद नाजिम, जवाद सर, जमील अहमद, अब्दुल जावेद, इस्माइल भाई टीवी वाले उपस्थित थे।

Created On :   13 Sept 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story