- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑक्सीजन सिलेंडरों से रिफिलिंग कर...
ऑक्सीजन सिलेंडरों से रिफिलिंग कर गैस चोरी, दुकान सील
डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा कहीं भी ऑक्सीजन सिलेंडरों का उपयोग न हो ऐसे आदेश जारी किये गये हैं। िशकायत पर अधारताल एसडीएम अनुराग तिवारी ने सोमवार को महाराजपुर स्थित लाठिया ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण किया। इस दौरान यहाँ गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीबी 2060 खड़ी मिली। जिसमें ऑक्सीजन से भरे 16 जम्बो सिलेंडर रखे थे। जाँच में पाया गया कि एक जम्बो सिलेंडर एलटीसी-1587 से ऑक्सीजन छोटे बी-टाइप सिलेंडर में रिफिल की जा रही थी। पूछताछ में बताया गया कि आसपास के बीमार परिजनों द्वारा बार-बार आग्रह किये जाने पर उन्हें देने के लिए यहाँ पर उनके द्वारा आदित्य गैस प्लांट से उठाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों से बी टाइप छोटे सिलेंडर में ऑक्सीजन भरी जा रही है। इस कृत्य पर संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया व दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किये गये, जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।
टीम को यहाँ से बी टाइप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर मौके पर मिले जिसमें से 4 लाठिया ट्रेडिंग कंपनी के व अन्य 16 अन्य लोगों के सिलेंडर होना बताया गया। एसडीएम ने बी टाइप सिलेंडर व डी टाइप सिलेंडर को जब्त कर पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार राजेश सिंह अधारताल व नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल भी मौजूद रहे।
Created On :   19 April 2021 10:54 PM IST