- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- घरकुल की किश्त न मिलने से गर्रा...
घरकुल की किश्त न मिलने से गर्रा बघेड़ावासी परेशान
डिजिटल डेस्क, भंडारा। समीप के बघेड़ा ग्राम के गरीब नागरिकों को प्रपत्र ‘ब’ के अनुसार घरकुल मंजूर हुए हैं। सभी लाभार्थियों ने एग्रीमेंट समझौता भी कर दिया है। कुछ लाभार्थियों को अभी तक पहली किश्त प्राप्त नहीं हुई है। कुछ लोगों को दूसरी तीसरी एवं आखिरी किश्त भी नहीं मिली है। गरीबों ने निर्माणकार्य तो शुरू कर दिया, परंतु घरकुल हेतु सरकार को जो किश्त देनी चाहिए वह नहीं दी जा रही है। इस कारण सरकार की छवि खराब हो रही है। पंचायत समिति तुमसर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बरती जानी वाली लापरवाही और जनता के हर काम में विलंब से करने की मानसिकता से गर्राबघेडा के गरीब घरकुल लाभार्थियों में असंतोष व्याप्त है। इस योजना में ठेकेदारी पद्धति से कार्य करने वाले जूनियर इंजीनियर समय पर मेजरमेंट करने नहीं आते, किए गए निर्माण के फोटो लेने समय पर नहीं आते, उनसे पूछने पर संतोषजनक जवाब देते भी नहीं देते। जिससे सभी मंजूर घरकुलों का काम कछुआ गति से हो रहा है।
यदि पंचायत समिति के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो गर्राबघेडा के घरकुल लाभार्थी पंचायत समिति कार्यालय पर हल्ला बोल करने की योजना बना रहे हैं । पंचायत समिति की इस ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण ग्रामीण जनता का सारा रोष ग्रामपंचायत प्रशासन पर है। गर्राबघेडा ग्राम पंचायत कमेटी की सरपंच प्रतिमा ठाकुर ने तुमसर पंचायत समिति का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है एवं उचित निर्णय लेकर समस्या का समाधान करने की अपील की है।
Created On :   17 Feb 2022 8:39 PM IST