बस से डीजल चुरा कर बेचता था गिरोह, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gang used to steal diesel from bus, police arrested six accused
बस से डीजल चुरा कर बेचता था गिरोह, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बस से डीजल चुरा कर बेचता था गिरोह, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शताब्दी चौक में खड़ी ट्रैवल्स बस से डीजल चुराकर उसे बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। अजनी पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बस चालक की नींद खुलने पर आरोपियों की करतूत उजागर हो गई। घटना में एक विधि संघर्षग्रस्त बालक भी लिप्त बताया जा रहा है। आरोपियों से घटना के लिए उपयोग की गई दोपहिया वाहन व डीजल सहित करीब 2 लाख 43 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों का यह गिरोह खड़े वाहनों को निशाना बनाता था। 

बस में सो रहा था चालक

पुलिस के अनुसार  कोहली कलमेश्वर निवासी स्वप्निल अरुणराव अखंड (29) एक निजी ट्रैवल्स कंपनी का बस चालक है। गत दिनों उसने रात में करीब 2.30 बजे शताब्दी चौक में ट्रैवल्स बस क्रमांक एमएच 40 बीसी- 4780 को खड़ी कर उसी में सो रहा था। इस दाैरान तड़के करीब 3.45 बजे बस चालक स्वप्निल अखंड  को आवाज आने पर नींद खुल गई। बस से नीचे उतरा, तो उसे तीन चोर डीजल टंकी में पाइप डालकर डीजल चुराते हुए नजर आए। यह कारनामा आरोपी अभिषेक बबलू धाबर्डे (20) जयभीम नगर  अजनी, चिराग प्रदीप हिवरकर  (18)  भीमनगर प्लाॅट नं 120 गली नं.04  अजनी अौर पीयूष राजेश रंगारी  (18) इंदिरा नगर झोपड़पट्टी  इमामवाड़ा नागपुर निवासी कर रहे थे। 

बस चालक की आवाज सुनकर तीनों आरोपी दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 49 एवी- 3034 पर बैठकर चुराया हुआ करीब 50 लीटर डीजल लेकर फरार हो गए। 
विधि संघर्षग्रस्त बालक हिरासत में चोरों के फरार हो जाने पर स्वप्निल  ने अजनी थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। अजनी थाने के डीबी स्क्वॉड को  पुलिस निरीक्षक उरलागोंडावार ने आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी। तब डीबी स्क्वॉड के उपनिरीक्षक संजय चप्पे ने सहयोगियों के साथ आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी आधार पर आरोपी अभिषेक बबलू धाबर्डे, चिराग प्रदीप हिवरकर, पीयूष राजेश रंगारी, रूपेश उर्फ बबलू शिवराम मोरले (31)  अजनी रेलवे क्वार्टर नं एम एपी 18 सी, अजनी,  प्रभल उर्फ मोंटी महेंद्र भेलावे  (19) रामबाग, जयंती चौक,  इमामवाड़ा और  आदर्श रमेश समर्थ  (18)  वसंत नगर अजनी निवासी को धरदबोचा। इन आरोपियों के साथ पुलिस ने एक विधि संघर्षग्रस्त बालक को भी हिरासत में लिया। आरोपी आदर्श समर्थ पर इसके पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

गिरफ्तार कर डीजल जब्त 

अजनी थाने के डीबी स्क्वॉड के प्रमुख संजय चप्पे ने बताया कि ट्रैवल्स बस की टंकी से चुराया हुआ 50 लीटर डीजल पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया। इसकी कीमत करीब 3,500 रुपए है। यह माल चोरी करने के बाद आरोपियों ने बेच दिया था। आरोपी रूपेश के माध्यम से डीजल को बेचा जाता था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। बुधवार को सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हें दोबारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने विधि संघर्षग्रस्त बालक को बाल सुधारगृह में भेज दिया। बाकी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इन आरोपियों से अजनी और इमामवाड़ा में वाहन चोरी के भी मामले उजागर किए गए हैं। क्षेत्र की उपायुक्त निर्मलादेवी, सहायक पुलिस आयुक्त सोनवने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। अजनी के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उरलागांेडवार और पुलिस निरीक्षक गनू के नेतृत्व में डीबी स्क्वॉड के प्रमुख व पुलिस उपनिरिक्षक संजय चप्पे, हवलदार शैलेश, नायब सिपाही भगवती कुमार, सिपाही आशीष, रितेश, हंसराज व अन्य ने कार्रवाई की। 

Created On :   17 Oct 2019 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story