वाहनों की बैटरी चुरानेवाले गिरोह को धर-दबोचा

Gang that stole the battery of vehicles was caught
वाहनों की बैटरी चुरानेवाले गिरोह को धर-दबोचा
बुलढाणा वाहनों की बैटरी चुरानेवाले गिरोह को धर-दबोचा

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। वाहनों की बैटरी चोरी समेत सेंधमारी, दुपहिया व बकरियों की चोरी करनेवाले एक गिरोह को बुलढाणा एलसीबी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस गिरोह के कब्जे से कुल १० लाख रूपये मूल्य का माल पुलिस ने जब्त कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि, इस गिरोह ने बुलढाणा जिला समेत नागपुर शहर, यवतमाल, औरंगाबाद व जालना जिले में भी इसी तरह के अपराध किए हैं। बता दें कि, विगत कुछ दिनों से जिले में गोठे में बंधी बकरियां, वाहनों की बैटरी व सेंधमारी की घटनाएं बढ़ी थी। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बलीराम गीते को इन घटनाओं की जांच कर अपराधियों को हिरासत में लेने के आदेश दिए थे। इसी के चलते एलसीबी प्रमुख गीते ने दस्ते स्थापित कर उन्हें आरोपियों को हिरासत में लेने के आदेश दिए।

आरोपी वाशिम, बुलढाणा,यवतमाल तथा जालना जिला निवासी {इसी के चलते गोपनीय जानकारी मिलते ही ७ मार्च को कार्रवाई कर आरोपी शैलेश विजय राठोड़ निवासी चाणी कामठवाड़ा, तहसील दारव्हा, जिला यवतमाल, बादल गोकुल शेरे निवासी लाखाला, जिला वाशीम, विलास रोहिदास चव्हाण, निवासी राजणी, तहसील घनसावंगी, जिला जालना व अर्जुन प्रकाश चव्हाण निवासी खापरखेड घुले, तहसील लोणार, जिला बुलढाणा को हिरासत में लेकर उनसे नकद ६० हजार रूपये, ७ दुपहिया मूल्य १ लाख ८० हजार रूपये, १० बैटरी मूल्य १ लाख रूपये व एक कार मूल्य ५ लाख रूपये समेत कुल १० लाख ८० हजार का माल जब्त किया।

 

Created On :   11 March 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story