सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज होगी बड़ी कार्रवाई

Gang rape and murder accused arrested, big action will be taken today
सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज होगी बड़ी कार्रवाई
शहडोल सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज होगी बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल  ।  सोहागपुर थाना अंतर्गत २८ वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन व पुलिस की टीम बड़ी कार्रवाई होने वाली है। सोमवार से ही इसकी तैयारी शुरू हो गई है।  
    पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब पिता अब्दुल अजीज उस्मानी निवासी पंचगांव रोड शहडोल, उसके साथी राजेश सिंह गोंड़ पिता स्व. अशोक सिंह गोंड़ निवासी वार्ड नं 22 एवं विवेक जार्ज उर्फ  सोनू को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को रविवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। साथ ही घटना में प्रयुक्त हुई कार भी जब्त कर ली थी। कार से संदिग्ध सामान भी बरामद हुए थे। देर शाम प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पिकनिक के बहाने ले गए थे 
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि 19 मार्च को तीनों आरोपी २८ वर्षीय युवती को पिकनिक के बहाने क्षीरसागर ले गए थे। वहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इसके बाद जहरीला कीटनाशक पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी और मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म, अप्राकृतिक दुष्कर्म एवं हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्तकार्रवाई डीएसपी सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर योगेन्द्र सिंह परिहार एवं थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में उनि किरण बरकड़े, वैष्णवी पाण्डेय, आनंद झारिया, सउनि रजनीश तिवारी एवं आरक्षक हीरा द्वारा की गई।
श्योपुर की तर्ज पर होगी कार्रवाई
श्योपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रशासन व पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया गया था। उसी तर्ज पर जिले में भी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन ने सोमवार को ही आरोपियों के जमीन-मकान की पूरी डिटेल निकलवा ली है और कार्रवाई की तैयारी कर ली है। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस बल और नगर पालिका के अमले की मौजूदगी में पुरानी बस्ती इलाके में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार यहां नगर पालिका की परमिशन के बिना मकान का निर्माण कराया गया है।

Created On :   22 March 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story