नाला के किनारे जमा था जुआ का फड़, पुलिस ने मारा छापा वाहनों को छोडक़र भागे जुआड़ी

Gambling was accumulated on the banks of the drain, the police raided the gamblers leaving the vehicles
नाला के किनारे जमा था जुआ का फड़, पुलिस ने मारा छापा वाहनों को छोडक़र भागे जुआड़ी
ककरहटी नाला के किनारे जमा था जुआ का फड़, पुलिस ने मारा छापा वाहनों को छोडक़र भागे जुआड़ी

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । पन्ना जिले के कोतवाली पन्ना की चौकी ककरहटी स्थित गदराहाई नाला के किनारे जमेे जुए के फड़ पर पन्ना कोतवाली एवं चौकी पुलिस ककरहटी की टीम द्वारा दबिश देते हुए छापामारा कार्यवाही की गई है। दिनांक २७ फरवरी को जब कार्यवाही के लिये पुलिस टीम पहँुची तो चल रहे जुए के फड़ में जुआ खेल रहे जुआड़ी अपने वाहनों को छोडक़र भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए ०५ जुआड़ी को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली तथा ५२ पत्तों के साथ १० हजार ५०० रूपये की रकम की जप्त की गई। पुलिस द्वारा जहां जुए का फड़ चल रहा था वहां पर वाहन छोडक़र भागे जुआडिय़ों के वाहन जिनमें ०१ कार तथा ०८ मोटर साइकिल जप्त की गई है। पुलिस ने बताया किे रात्रि का वक्त था जिसका लाभ उठाकर कई जुआडी भाग गये। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है जो आरोपी पकड़े गये है उनमें सुनील यादव पिता जवाहर लाल यादव उम्र ३५ वर्ष निवासी ककरहटी, नितिन उर्फ कल्लू पिता जय कुमार जैन उम्र ३८ वर्ष निवासी जैन मंदिर के सामने देवेन्द्रनगर, सौरभ सुरैया पिता शिवकांत सुरैया उम्र ३८ वर्ष निवासी ग्राम जिगदहा, रमेश पाल पिता रामसनेही पाल उम्र २६ वर्ष निवासी बड़ागांव देवेन्द्रनगर, संजय जैन ऊर्फ संजू पिता स्वर्गीय हुकुमचंद्र जैन उम्र ४६ वर्ष निवासी देवेन्द्रनगर शामिल है।
कार्यवाही में रहा इनका योगदान 
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बीएस बरीबा एवं कोतवाली नगर निरीक्षक अरूण सोनी के मार्गदर्शन मेंं गठित की गई टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें चौकी प्रभारी ककरहटी उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण माबई, एएसआई भागवत मिश्रा, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी यादव, बबलू पटेल, दीपक अहिरवार, वीरेंद्र अहिरवार, महेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बृजेंद्र एवं सैनिक श्याम सुंदर का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   1 March 2022 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story