निगहरा के फार्म हाउस में दिन दहाड़े चल रहा जुआ

17 आरोपियों से एक लाख, 57 हजार नगद सहित चार कार, 23 मोबाइल जब्त निगहरा के फार्म हाउस में दिन दहाड़े चल रहा जुआ

डिजिटल डेस्क कटनी। बड़वारा पुलिस ने रविवार को निगहरा में चल रहे जुआ फड़ में छापामार कर 17 आरोपियों से एक लाख, 57 हजार रुपये नगद जब्त किए। यहां जुआरी कटनी एवं आसपास के क्षेत्र से कार में जुआ खेलने पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की दो इनोवा एवं दो स्विफ्ट कार सहित 23 मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस ने नगदी रकम, कार एवं मोबाइल सहित 72 लाख रुपये की जब्ती बनाई है। पुलिस जुआरियों को उन्ही की कार में बैठाकर थाने तक लेकर आई। जहां धारा 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को मुचलके पर छोड़ा गया। इसके अलावा जिले में  पुलिस ने 19 जुआ फड़ों से 27550 रुपये जब्त कर 59 आरोपियों पर कार्यवाही की।
मुख्य गेट पर ताला डाल भीतर लग रहे थे दांव-
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे निगहरा स्थित महादेव फार्म हाउस में बड़े जुआफड़ की सूचना मिली। टीम के साथ जब वहां पहुुंचे तो फार्म हाउस के मेन गेट में ताला पड़ा था। सिविल डे्रस में पुलिस टीम गेट फांदकर अंदर पहुंची। वहां एक कमरे में लोग ताश के पत्तों में दांव लगा रहे थे। जुआ खेलने की पुष्टि होते ही टीम का इशारा पाते ही टीम में शामिल अन्य आरक्षक भी फार्म हाउस में दाखिल हुए।  कमरे के दरवाजे पर वर्दीधारियों को देखकर जुआरियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
इन आरोपियों पर हुई कार्यवाही-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फार्म हाउस में पकड़े गए आरोपियों में दीपक ज्ञानचंदानी नई बस्ती कटनी, विशाल सावनानी माधवनगर, अमित ज्ञानचंदानी माधवनगर, दिनेश दुबे गांधीगंज कटनी, अमित गुप्ता कटनी,जीतू राय बाकल, जयराम छाबड़ा सावरकर वार्ड कटनी, मनोज चौबेेे कटनी, अमन पंजवानी रंगनाथनगर कटनी, शनि वाधवानी, रोबिन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जायसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा एवं विपिन गुप्ता सभी कटनी शहर के निवासी हैं।

Created On :   7 Nov 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story