गैलेक्सी हॉस्पिटल मामला: दो मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराए बयान, आज होगी स्टाफ से पूछताछ

Galaxy Hospital case: The family members of the two dead have recorded their statements, staff will be questioned today
गैलेक्सी हॉस्पिटल मामला: दो मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराए बयान, आज होगी स्टाफ से पूछताछ
गैलेक्सी हॉस्पिटल मामला: दो मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराए बयान, आज होगी स्टाफ से पूछताछ



डिजिटल डेस्क जबलपुर। उखरी चौक स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद प्रशासनिक जाँच शुरू हो गई है। जाँच के लिए बनाई गई टीम द्वारा हर एक बिंदु को ध्यान में रखते हुए तथ्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत शनिवार को मृतकों के परिजनों के बयान लिए गए, चूँकि 5 मृतकों में से 3 अन्य जिलों से थे, ऐसे में जबलपुर के दो मृतकों के परिजनों ने जाँच कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी। बयानों में परिजनों ने एक बार फिर अपने आरोपों को दोहराया और अस्पताल पर लापरवाही बरतने की बात कही। परिजनों ने यह भी कहा कि अगर ऑक्सीजन की पूर्ति बाधित नहीं होती तो मरीजों की जान नहीं जाती।
हर बिंदु पर होगी जाँच-
जाँच टीम के प्रमुख एसडीएम शाहिद खान ने बताया कि परिजनों के बयान लिए गए हैं। आज अस्पताल के स्टाफ के बयान लिए जाएँगे। घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ कौन साथ था? ऑक्सीजन पर नजर रखने की जिम्मेदारी किसकी थी? जैसे कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बयान लिए जाएँगे।
नए मरीजों की भर्ती पर रोक-
ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आनन-फानन में मोर्चा सँभाला था, तुरंत कुछ सिलेंडर की व्यवस्था कराई गई थी। घटना के बाद सीएमएचओ ने गैलेक्सी हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है।
 

 

Created On :   24 April 2021 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story