पाठ्यक्रम में बदलाव कर निकाली कृषि अभियांत्रिकी शाखा की शवयात्रा

Funeral procession of the Agricultural Engineering branch took out by changing the curriculum
पाठ्यक्रम में बदलाव कर निकाली कृषि अभियांत्रिकी शाखा की शवयात्रा
विद्यार्थियों का आंदोलन पाठ्यक्रम में बदलाव कर निकाली कृषि अभियांत्रिकी शाखा की शवयात्रा

डिजिटल डेस्क, अकोला. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली कृषि सेवा परीक्षा के मुख्य पेपर में बदलाव किया है। इस निर्णय का पुर्न:ह विचार किया जाए इस मांग को लेकर डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय कृषि अभियांत्रिकी शाखा के विद्यार्थियों द्वारा 7 मार्च से आंदोलन किया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर फिलहाल कोई हल नहीं निकल पाया। एमपीएससी द्वारा कृषि सेवा परीक्षा के मुख्य पेपर में बदलाव किया गया है। जिसका विरोध करते हुए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के छात्रों ने आंदोलन आरंभ किया है। 

आंदोलन के पहले दिन छात्रों ने कुलगुरू के कक्ष के सामने बैठा आंदोलन किया था। विद्यार्थियों ने अपनी मांग का ज्ञापन कुलगुरू को सौंपा था, कुलगुरू ने विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया था। लेकिन इस समस्या पर किसी प्रकार का हल नहीं निकल पाया। कृषि अभियांत्रिकी के छात्रों ने बताया कि आयोग द्वारा ली जाने वाली राजपत्रित तकनीक सेवा की संयुक्त परीक्षा अंतर्गत कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। पाठ्यक्रम के बदलाव का फिर से विचार किया जाए यह उनकी प्रमुख मांग है। कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का नया पाठ्यक्रम लोकसेवा आयोग के संकेत स्थल पर उपलब्ध हो गया है। 

इस पाठ्यक्रम में कृषि शाखा के विद्यार्थियों को प्राधान्यता दी गई है। कृषि अभियांत्रिकी समेत अन्य विद्या शाखा के विद्यार्थियों पर अन्याय किया गया है ऐसा आरोप विद्यार्थियों ने लगाया है। विद्यार्थियों ने एक प्रतिकात्मक आंदोलन करते हुए उसके साथ शोक व्यक्त किया। 

Created On :   14 March 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story