मांगों को लेकर मुस्लिम शाह फकीर समाज का अधिवेशन पर मोर्चा

Front on the session of Muslim Shah Fakir Samaj regarding demands
मांगों को लेकर मुस्लिम शाह फकीर समाज का अधिवेशन पर मोर्चा
मोताला मांगों को लेकर मुस्लिम शाह फकीर समाज का अधिवेशन पर मोर्चा

डिजिटल डेस्क, मोताला. मुस्लिम शाह फकीर समाज को घुमक्कड विमुक्त प्रवर्ग में समाविष्ट करें इस मांग को लेकर मुस्लीम शाह फकीर समाज का मोर्चा नागपुर में आयोजित शीतकालीन अधिवेश्न पर पहुंचा। मुस्लिम शाह फकीर समाज संगठन के मोर्चा यशवंत स्टेडियम से प्रारंभ्भ हुआ। इस मोर्चा का नेतृत्व संगठन के प्रमुख के.जी. शाह, संस्थापक महासचिव जाकीर शाह, प्रदेश अध्यक्ष लुकमान शाह, विदर्भ अध्यक्ष मुश्ताक शाह ने किया। यशवंत स्टेडियम से निकले मोर्चे को पुलिस ने टेकडी मार्ग पर रोकने पश्चात पुलिस ने संगठन के शिष्टमंडल को पुलिस बंदोबस्त में सामाजिक न्याय मंत्री अतुल सावे को ज्ञापन सौँपने हेतु विधान भवन में ले जाया गया। सामाजिक न्याय मंत्री अतुल सावे को ज्ञापन देने पश्चात मुस्लीम शाह फकीर समाज की मांगों पर चर्चा की गई। इस समय सामाजिक न्याय मंत्री सावे ने  मांगों पर एक माह में मंत्रालय में बैठक लगाकर फकीर शाह समाज का समावेश घुम्मकड विमुक्त प्रवर्ग में शामिल करने आश्वासन दिया। मोर्चे में हाजी रहेमानशाह, हाजी वहाब शाह, विधायक डॉ.फारुख शाह, महेमुद शाह समेत शाह समाज के प्रमुख नेतागण शामिल हुए। मोर्चे की सफलता के लिए तहसीन शाह, असलम शाह, अकिल शाह, यासिन शाह, अय्युब शाह, अनवर शाह, बाबा शाह, अशफाक शाह, शाहीन शाह, फिरोज शाह, दिलु शाह, असलम शाह, जाफर अली शाह आदि ने प्रयास किए।

दें न्याय

शाह फकीर समाज का घुम्मकड विमुक्त प्रवर्ग में सामवेश के लिए विधान भवन परिसर में मुस्लिम समाज संगठन के के.जी.शाह, जाकीर शाह, लुकमान शाह  ने राज्य के  विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार से मुलाकात कर शाह फकीर समाज को न्याय देने की मांग की।

 

Created On :   26 Dec 2022 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story