कल से ये दो ट्रेनें भी सिवनी तक
डिजिटल डेस्क,सिवनी। इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 पेंचव्हेली व फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस मंगलवार से सिवनी तक विस्तारित की जा रही हैं। मंगलवार की सुबह इन दोनों ट्रेनों का सिवनी में स्वागत किया जाएगा। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों का शॉल, श्रीफल व फूलमाला पहनाकर स्वागत करेंगे और हरीझण्डी दिखाकर दोनों ट्रेनों को छिंदवाड़ा की ओर रवाना करेंगे।
स्टेशन पर स्वागत की तैयारी
सज-धजकर पहले सफर पर निकली तीनों ट्रेनों के सिवनी सहित अन्य स्टेशनों पर जमकर स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सिवनी स्टेशन पर स्टेज बनाया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण सहित अन्य तैयारियां की गई हैं। स्टेशन पर सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा ट्रेनों को पहले सफर पर लेकर निकले लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलटों का शॉल, श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा और ट्रेनों को हरीझण्डी दिखाकर आगे रवाना किया जाएगा। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, श्रीकांत अग्रवाल, मनोज मर्दन त्रिवेदी आदि मौजूद रहेंगे।
गाजे-बाजे के साथ निकलेगी वाहन रैली
ट्रेनों के स्वागत के लिए भाजपा द्वारा शहर में गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली निकाली जाएगी। भाजपा कार्यालय से शुरू होने वाली यह वाहन रैली बाहुबली चौक,सिंधिया चौक, गांधी चौक, गणेश चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, नगर पालिका चौक, छिंदवाड़ा चौक होते हुए दोपहर 12 बजे स्टेशन पहुंचेगी। भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल व मनोज मर्दन त्रिवेदी ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह वाहन रैली का पूर्व नपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, ज्ञानचंद सनोडिया, आनंद शर्मा, संजय सोनी, अनिल पटवा, ऋषभ बघेल, आराधना चौरसिया, वैभव शुक्ला के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा।
विकास की नई संभावनाएं बनेंगीं : चेंबर
सोमवार को तीन व मंगलवार को दो ट्रेनों की सिवनी को सौगात मिलने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने हर्ष जताया है। चेंबर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष संजय कुमार मालू ने कहा है कि लंबे समय से की जा रही प्रतीक्षा की घड़ी अब समाप्त हो रही है। इससे जिले में विकास की नई संभावनाएं बनेंगी। चेंबर अध्यक्ष श्री मालू सहित सचिव दौलतराम सेवलानी, सुदर्शन बाझल, सुनील नाहर, अनिल सिंघानिया, राजकुमार अग्रवाल, प्रसन्न चंद मालू द्वारा प्रधानमंत्री, रेलमंत्री एवं सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के प्रति आभार जताया है।
Created On :   24 April 2023 2:21 PM IST