आज से होगा हाई स्पीड ट्रेन से ट्रायल,100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेगी रेल, रेलवे ट्रैक पर जाने से बचें

From today there will be a trial by high speed train, the train will run at a speed of
आज से होगा हाई स्पीड ट्रेन से ट्रायल,100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेगी रेल, रेलवे ट्रैक पर जाने से बचें
सिवनी आज से होगा हाई स्पीड ट्रेन से ट्रायल,100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेगी रेल, रेलवे ट्रैक पर जाने से बचें

डिजिटल डेस्क , सिवनी। ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के भोमा-सिवनी-चौरई सेक्शन का काम पूरा होने के बाद बिछाई गई नवनिर्मित रेलवे लाइन का हाई स्पीड टे्रन से परीक्षण-निरीक्षण की तैयारी कर ली गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्री टे्रनें चलाने की मंजूरी के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) के इंस्पेक्शन के पहले इस सेक्शन को चकाचक करने में पूरी ताकत झोंक दी है। आज 7 मार्च से भोमा-सिवनी-चौरई के बीच ट्रायल के लिए हाई स्पीड ट्रेन दौडऩा शुरू हो जाएंगी। लगभग 54 किलोमीटर लंबे इस रेलखण्ड में रेलवे लाइन के ट्रायल के लिए ट्रेनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ाया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर डिवीजन द्वारा आम जनों के लिए रेल लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की सख्त हिदायत जारी की है, ताकि कोई भी किसी हादसे का शिकार न होने पाए।    

... तो होगी सख्त कार्रवाई

रेलवे ने भोमा-सिवनी-चौरई के बीच सोमवार से हाई स्पीड ट्रेन से रेल लाइन का परीक्षण-निरीक्षण प्रारंभ करने जा रहे रेल प्रशासन ने आमजनों को सख्त कार्रवाई की हिदायत के साथ सूचित किया है कि रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। बरघाट रोड, नागपुर रोड, छिंदवाड़ा रोड, पुराना बायपास बिठली सहित सभी समपार फाटक की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा ट्रेन न होने पर ही पार करें। रेलवे ने इस रेल खण्ड के सिवनी सहित सभी स्टेशनों में किसी भी व्यक्ति के प्लेटफार्म में टहलने पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार करना, रेल लाइन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाइन के पास चराने से मना सख्त किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा जारी उक्त सूचना व आदेश की अवहेलना के कारण दुर्घटना हो सकती है, जिस पर रेलवे एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सेल्फी बन सकती है जानलेवा

पखवाड़ा भर पहले भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम पूरा होने के बाद से लगातार बेलास्ट टे्रन की मूवमेंट हो रही है। कैंपिंग कोच सहित अन्य मशीनरी भी लगातार ट्रैक(रेल लाइन) पर चले। नैरोगेज के बाद सिवनी में पहली बार ब्रॉडगेज ट्रेन व इंजन की आवाजाही के चलते स्टेशन सहित शहर के अन्य हिस्सों में टै्रक  पर व ट्रैक किनारे लोगों का मजमा लगता रहा। कोई सेल्फी लेने में मशगूल दिखा तो कई बार उत्साही युवा इंजन व अन्य मशीनरी में सवार दिखे। अब सोमवार से हाई स्पीड टे्रन से ट्रायल के कारण सेल्फी लेना, रेलवे टै्रक पर जाना जानलेवा साबित हो सकता है।

11-12 को सीआरएस इंस्पेक्शन की तैयारी

लगभग 13 सौ करोड़ की लागत वाले 182.5 किमी लंबे मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में केवल भोमा-सिवनी-चौरई खण्ड का सीआरएस ही शेष रह गया है। इस खण्ड के सीआरएस इंस्पेक्शन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन मुख्यालय ने एसई सर्किल कोलकाता के सीआरएस को आगामी 11 व 12 मार्च को इंस्पेक्शन का प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार 20 किमी लंबे भोमा-सिवनी सेक्शन के सीआरएस इंस्पेक्शन के लिए बिलासपुर जोन मुख्यालय द्वारा 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 34 किमी लंबे सिवनी-चौरई सेक्शन के इंस्पेक्शन के लिए 12 मार्च की तिथि तय की गई है। भोमा-सिवनी के बीच निरीक्षण के लिए सीआरएस 11 मार्च की सुबह 8 बजे भोमा से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए रवाना होंगे और वापस दोपहर 3 बजे भोमा पहुंचेंगे। इसी तरह 12 मार्च की सुबह 8 बजे सिवनी से निरीक्षण प्रारंभ करेंगे और चौरई पहुंचेंगे और वापस शाम 4 बजे सिवनी आएंगे।

2015 में लगा था मेगा ब्लॉक

मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट और सिवनी-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम सालों तक कच्छप गति से चल रहा था। वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद इन दोनों प्रोजेक्ट के दिन फिरे। वर्ष 2015 में मेगा ब्लॉक लगाकर नैरोगेज ट्रेनों को अलविदा किया गया। दोनों प्रोजेक्ट पर विशेष फोकस करते हुए  सारे अवरोधों को दूर कर हर साल भारी भरकम फण्ड जारी किए गए और रफ्तार से काम कराया गया। मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई सेक्शन को छोड़कर शेष हिस्से का काम पहले ही पूरा हो चुका है और यात्री टे्रनें चलाने की सीआरएस से अनुमति भी मिल चुकी है। भोमा-सिवनी-चौरई के बीच सीआरएस इंस्पेक्शन व उनकी अनुमति मिलते ही सिवनी के रेल सेवा से जुडऩे का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

इनका कहना है-

ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से पूरा कराने के लगातार प्रयास किए गए। अब भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई के बीच 11 व 12 मार्च को सीआरएस इंस्पेक्शन होने जा रहा है। हाईस्पीड ट्रेन से रेल लाइन का सोमवार से परीक्षण भी प्रारंभ हो रहा है। आमजनों से आग्रह है कि रेल लाइन व रेल लाइन किनारे न जाएं। ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है। सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद जल्द से जल्द रेल सेवा प्रारंभ करने के भी गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।
- डॉ. ढाल सिंह बिसेन, सांसद

भोमा-सिवनी-चौरई के बीच सोमवार से नवनिर्मित रेल लाइन के परीक्षण-निरीक्षण के लिए हाईस्पीड टे्रन से ट्रायल प्रारंभ होने जा रहा है। रेल लाइन किनारे निवासरत लोगों सहित आमजनों को रेल लाइन व लाइन किनारे जाने से बचना चाहिए। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों को सतर्क व सजग किया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Created On :   7 March 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story