एक और लापरवाही : अब मध्यान्ह भोजन में निकला मेंढक

Frog found in midday meal in Damoh district
एक और लापरवाही : अब मध्यान्ह भोजन में निकला मेंढक
एक और लापरवाही : अब मध्यान्ह भोजन में निकला मेंढक

डिजिटल डेस्क,दमोह। मध्यान्ह भोजन में अनियमितताओं की शिकायतें आए दिन सामने आ रही है। इस बार दमोह जिले के शासकीय स्कूल में मिले मध्यान्ह भोजन में मेंढक निकला है। हालांकि जिम्मेदारों ने ऐसी किसी भी बात होने से इंकार किया है।

दरअसल शासकीय महारानी लक्षमी बाई कन्या शाला में मिल-बांचे कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम के बाद मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया। इसके बाद छात्राओं ने मध्यान्ह भोजन की सब्जी में मेंढक होने की बात शिक्षकों को बताई। शिक्षकों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को दी। हालांकि उन्होंने मेंढक को काले रंग का आलू बताकर मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन छात्राओं ने भोजन करने से इंकार कर दिया। मध्यान्ह भोजन में मैन्यू के अनुसार रोटी, ग्रीन मिक्स सब्जी, और मिक्स दाल का वितरण होना था,लेकिन मिक्स सब्जी में मेंढक आ जाने के कारण हड़कंप मच गया। ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले भी मध्यान्ह भोजन में छिपकली और इल्लियां निकलने की घटना सामने आई है।

मामले में शिक्षिका पुष्पलता जैन का कहना है कि सब्जी में मेंढक निकला था, इस बात की जानकारी मैंने प्रधानाध्यापक को दे दी थी। उन्होंने क्या कार्रवाई की उसकी जानकारी मुझे नहीं है। वहीं अपर कलेक्टर व्हीके देसाई का कहना है कि मैं मिल-बांचे कार्यक्रम में एमएलबी स्कूल गया था। मेरे आने के बाद ही मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया है। मैं इस बात की जानकारी डीपीसी को देकर कार्रवाई करवाता हूं।

Created On :   27 Aug 2017 12:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story