प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण, भाग ले सकते हैं इच्छुक

Free training will be given in the Prime Ministers Skill Development Scheme
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण, भाग ले सकते हैं इच्छुक
ऑनलाइन भरें फार्म प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण, भाग ले सकते हैं इच्छुक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोरोना संक्रमण की पार्श्वभूमि पर निर्माण हुई परिस्थिति में स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मनुष्यबल उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र शासन के कौशल विकास व उद्योजकता मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कस्टमाइज कैश कोर्स प्रोग्राम फॉर कोविड वॉरियर्स कोर्स शुरू किया गया है। योजना अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले पात्रताधारक व इच्छुक युवक-युवतियों को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना अंतर्गत जिले के युवक-युवतियों को नि:शुल्क लाभ लेने के लिए https://forms.gle/1kNGvydyxM5AWW2k6 इस फार्म लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही लिंक कौशल विकास विभाग के फेसबुक के स्कील डेवलपमेंट गोंदिया पेज पर भी उपलब्ध है। 

कोरोनाकाल में बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से प्रशिक्षित चिकित्सा मनुष्यबल की कमी को ध्यान में रख यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के कौशल विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व राज्य सरकार की मुख्यमंत्री महा आरोग्य कौशल विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित मनुष्यबल तैयार किया जा रहा है। 

इसके लिए गोंदिया जिले के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोविड फ्रंटलाइन वर्कर में बेसिक केयर सपोर्ट, होम केयर सपोर्ट, एडवांस केयर सपोर्ट, सेंपल कलेक्शन सपोर्ट, एमरजेंसी केयर सपोर्ट, मेडिकल इक्युपमेंट सपोर्ट जॉबरोल में प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के अधिक से अधिक स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले इच्छुक उम्मीदवार पंजीयन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया से संपर्क करें। यह जानकारी कौशल विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है।

 

Created On :   1 Nov 2021 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story