- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर...
मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व हास्य कवि सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. स्थानीय बुलढाणा अर्बन कर्मचारी गणेशोत्सव मंडल की ओर से गणेशोत्सव पर्व पर ६ सितंबर की सुबह १० बजे गर्दे हॉल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर व शाम साढ़े सात बजे उसी जगह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित शेजोल, बवासीर के लिए डॉ. आनंद औटी औरंगाबाद, डॉ. अक्षय गादिया औरंगाबाद, दंतमुख रोग तज्ञ डॉ. शरद काले, मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. महेश बाहेकर, बाल मनोविकार विशेषज्ञ व स्त्री मनोविकार विशेषज्ञ डॉ. लता बाहेकर, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शोन चिंचोले, न्यूट्रिशन विशेषज्ञ डॉ. साधना भवटे, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. संजीवनी वानेरे, दंत सौंदर्य, दंतशल्य विशेषज्ञ डॉ. रश्मी काले, चेस्ट मेडिसिन तज्ञ डॉ. दीपक काटकर, औषधी तज्ञ डॉ. राजू कोठारी, डॉ. आनंद देशपांडे व अस्थिरोग तज्ञ डॉ. वीरेंद्र काटकर उपचार सेवा प्रदान करेंगे।
सायं साढ़े सात बजे आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में मुंबई के विख्यात हास्यकवि राकेश वर्मा, कोटा के कुंवर जावेद, भोपाल के दीपक दनादन हास्यचार्य, बालाघाट की माधुरी किरण शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का संचलन साजापुर के पंडित अशोक नागर करेंगे।
इन दोनो कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन बुलढाणा अर्बन कर्मचारी गणेशोत्सव मंडल स्वास्थ्य समिति प्रमुख मोहन दलाल, गजानन चवरे, राजेंद्र वानेरे आदि ने किया है। उक्त दोनों कार्यक्रमों का आयोजन बुलढाणा अर्बन के अध्यक्ष राधेश्याम चांडक, बुलढाणा अर्बन संस्था के चिफ मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुकेश झंवर, बुलढाणा अर्बन चैरिटेबल सोसाइटी अध्यक्षा कोमलताई झंवर के मार्गदर्शन में लिए जा रहे है।
Created On :   4 Sept 2022 4:26 PM IST