धोखाधड़ी : कार्ड बंद करने का झांसा देकर निकाल ली रकम

Fraud Withdrawal of funds by fraudulent closure of card
धोखाधड़ी : कार्ड बंद करने का झांसा देकर निकाल ली रकम
धोखाधड़ी : कार्ड बंद करने का झांसा देकर निकाल ली रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बैंक खाते से धोखा देकर रकम निकालने के 8 माह बाद आरोपी महिला के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, न ही उसका कोई सुरगा मिला है। जयताला रोड स्थित अष्टविनायक नगर निवासी सोनाली सारंग पुराणिक (39) है। 12 जुलाई 2019 को सोनाली को अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे। फोनकर्ता महिला थी। उसने सोनाली से पूछा था कि क्या उसका क्रेडिट कार्ड बंद करना है।

सोनाली को कार्ड बंद करना था, जिससे उसने कार्ड बंद करने के बारे में सहमति जताई थी। इसके बाद फोनकर्ता महिला ने सोनाली के खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सोनाली को यह कहा गया था कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। वह ओटीपी नंबर जैसे ही सोनाली ने उक्त महिला को दिया, वैसे ही उसके खाते से 8 हजार रुपए की नकदी ऑनलाइन निकाल ली गई है। इस घटना को करीब 8 महीने हो गए हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल का हवाला देकर मामले को ठंडे़ बस्ते में डाल दिया था। घटना के इतने  दिनों बाद भी पुलिस को आरोपी महिला का सुराग नहीं लगा है। इस बीच रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   17 March 2020 5:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story